23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी सरकार, सत्यपाल मलिक, अतीक-अशरफ मर्डर केस व 2024 के लोकसभा चुनाव पर क्या बोले दीपांकर भट्टाचार्य?

दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव काफी निर्णायक है. देश को रसातल में ले जाने वाली मोदी सरकार को हटाने के लिए सभी विपक्षी पार्टियों की एकजुटता बहुत जरूरी है. हमारी कोशिश है कि देश में बहुदलीय सरकार बने ताकि लोकतंत्र सुरक्षित रह सके.

बेतला (लातेहार), संतोष कुमार. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि देश की मोदी सरकार अंग्रेजी हुकूमत की नक्शे-कदम पर शासन कर रही है. देश में अशांति का माहौल है. जिस तरह से अंग्रेजों ने तानाशाह और नफरत बांट कर राज किया था. देश की वर्तमान मोदी सरकार वैसा ही काम कर रही है. श्री भट्टाचार्य ने बेतला में भाकपा माले के दो दिवसीय राज्य स्तरीय बैठक में ये बातें कहीं. उन्होंने वर्तमान सरकार में सच बोलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. सरकार चाहती है कि लोग चुप रहें और वह मनमाने तरीके से देश में शासन करते रहे. उन्हें विपक्षी पार्टियां पसंद नहीं हैं. आंबेडकर ने इसलिए संविधान लिखा था कि सरकार जो चाहे करती रहेगी और लोग चुप रहेंगे? क्या यही है आजादी का मतलब. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जो वादा किया था उसमें से एक ही वादा को पूरा नहीं किया बल्कि देश को हिंसा की आग में झोंक दिया है. लाठी-डंडे के बल पर सरकार शासन चलाती है बिलकुल वैसे ही जैसे अंग्रेजों ने शासन किया था.

सच बोलने के कारण सत्यपाल को तंग कर रही है सीबीआई

श्री भट्टाचार्य ने कहा कि सत्यपाल मलिक जो मोदी के करीबी थे, उन्हें सीबीआई तंग कर रही है, लेकिन सत्यपाल ने जो सवाल उठाया है वह देश के लिए है. पुलवामा के नाम पर लोगों ने वोट दे दिया. जिस समय पुलवामा हमला हुआ, सत्यपाल वहां के गवर्नर थे. सीआरपीएफ ने हवाई जहाज मांगी थी, लेकिन उन्हें नहीं दिया गया. सड़क पर सुरक्षा की व्यवस्था नहीं थी. 40 जवान शहीद हुए. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सेंट्रल एजेंसी ईडी व सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है.

Also Read: झारखंड में 26 अप्रैल से बदली स्कूलों की टाइमिंग, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

अतीक-अशरफ की हत्या पर बोले

अतीक-अशरफ की हत्या पुलिस कस्टडी में किया जाना निश्चित रूप से असंवैधानिक है. उन्होंने सवाल किया कि अतीक अहमद को मारने वाले तीन नौजवान माफिया बने. यह सरकार के लिए शर्म की बात है. यह मामला जांच का विषय है. उतने पुलिसकर्मी की उपस्थिति में हत्या किया जाना कई सवाल खड़े करता है. रात में मेडिकल जांच के लिए ले जाना भी अपने आप में बड़ा सवाल है.

विपक्षी पार्टियों पर बनाया जा रहा है दबाव

ओलंपिक में मेडल जीतकर आने वाले महिलाओं को खुली धूप में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ जंतर-मंतर पर बैठना पड़ रहा है. भाजपा के अनुराग ठाकुर को बचाने में जुटी है. सभी भाजपाइयों को बचाया जा रहा है जबकि अन्य दलों के लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है, जबकि विपक्षी पार्टियों के खिलाफ भय का माहौल बनाने के लिए ईडी और सीबीआई को लगाया जा रहा है. विपक्षी पार्टियों पर यह दबाव बनाया जा रहा है कि वह भाजपा में शामिल हो जायें.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: रांची में रिमझिम बारिश, झारखंड में कब तक होगी गरज के साथ बारिश? येलो अलर्ट जारी

2024 का चुनाव होगा निर्णायक

2024 का लोकसभा चुनाव काफी निर्णायक है. देश को रसातल में ले जाने वाली मोदी सरकार को हटाने के लिए सभी विपक्षी पार्टियों की एकजुटता बहुत जरूरी है. हमारी कोशिश है कि देश में बहुदलीय सरकार बने ताकि लोकतंत्र सुरक्षित रह सके. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव यह तय करेगा कि यहां की जनता दमनकारी सरकार को चाहती है अथवा लोकतांत्रिक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें