Loading election data...

भाकपा माले सभी पंचायतों में करेगी जन संवाद, कमेटी का पुनर्गठन

कमेटी का पुनर्गठन करते हुए 11 सदस्यीय नयी तदर्थ कमेटी का चुनाव हुआ. सर्वसम्मति से मनोज कुमार यादव को सचिव चुना गया. नवगठित कमेटी नौ नवंबर से खावा पंचायत के कोल्हरिया से जन संवाद कार्यक्रम की शुरुआत करने की घोषणा की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2023 12:48 PM

प्रतिनिधि, गिरिडीह : सदर प्रखंड के कोवाड़ में भाकपा माले के सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें गिरिडीह प्रखंड (ग्रामीण) की कमेटी का पुनर्गठन किया गया. इस क्षेत्र में पड़ने वाले गांडेय विधानसभा क्षेत्र की सभी 15 पंचायतों में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया. माले नेता राजेश यादव ने कहा कि माले की जिला लीडिंग टीम की बैठक में लिए गये निर्णय के आलोक में ‘जन संवाद कार्यक्रम’ शुरू किया जा रहा है. इसमें पंचायत स्तर पर मजदूर-किसानों सहित आम अवाम की भागेदारी होगी. लोगों के सवालों पर चर्चा सहित संगठन की मजबूती और लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू की जायेगी.

उन्होंने कहा कि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में माले ही जमीनी स्तर पर मजबूत है. गिरिडीह प्रखंड (ग्रामीण) की कमेटी का पुनर्गठन करते हुए 11 सदस्यीय नयी तदर्थ कमेटी का चुनाव हुआ. सर्वसम्मति से मनोज कुमार यादव को सचिव चुना गया. नवगठित कमेटी नौ नवंबर से खावा पंचायत के कोल्हरिया से जन संवाद कार्यक्रम की शुरुआत करने की घोषणा की. 11 सदस्यीय तदर्थ कमेटी में संजय चौधरी, सदानंद स्वर्णकार, लोगन सोरेन, बबलू हांसदा, सोबराती अंसारी, दीपक वर्मा, धीरेंद्र राणा, राजेश मांझी, रियाज अंसारी, बालेश्वर सिंह आदि शामिल किया गया. मौके पर विकास गोस्वामी, संतोष यादव, कुलदीप मंडल, बालेश्वर यादव, दिनेश यादव, पंकज वर्मा, विकास वर्मा, शंभु तुरी, दीपक कुशवाहा, अशोक कोल, भोला महतो, बालेश्वर सिंह, चुरामन कोड़ा, मो. नियाज अंसारी, तुलसी दास, मंगल किस्कू, दुर्गाचरण साहू, विनोद कोड़ा आदि मौजूद थे.

Also Read: गिरिडीह : बाल विवाह एवं महिला हिंसा के खिलाफ बच्चों को किया जागरूक

Next Article

Exit mobile version