16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली बार सीपीएम के मुख्यालय पर लहरायेगा तिरंगा, साल भर मनेगा आजादी का जश्न

75 Years of Independence|CPM|Tricolor Flag|माकपा ने कहा है कि कार्यक्रम साल भर चलेगा. धर्मनिरपेक्षता, लोकतंत्र, सांप्रदायिकता, आजादी में कम्युनिस्टों की भूमिका का पूरे साल प्रचार-प्रसार किया जायेगा.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में सबसे लंबे अरसे तक शासन करने वाली मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPIM) इस बार धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस (Happy Indedendence Day) मनाने की तैयारियों में जुट गया है. कहा गया है कि स्टेट कमेटी के दफ्तर के साथ-साथ राज्य भर में सीपीएम (CPIM) के जितने भी छोटे-बड़े कार्यालय हैं, वहां तिरंगा (Tricolor Flag) फहराया जायेगा. इस संबंध में पार्टी ने निर्देश जारी कर दिये हैं. यह पहला मौका है, जब सीपीएम के कार्यालय में तिरंगा फहराया जायेगा.

पार्टी ने स्वाधीनता के 75वें वर्ष (75 Years of Independence) पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करने का भी निर्णय लिया है. पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वे आजादी के अमृत महोत्सव (Platinum Jubilee of Indian Independence) का जश्न मनायें और इसके जरिये साल भर आम लोगों से जुड़े रहें. माकपा ने कहा है कि उनका कार्यक्रम साल भर चलेगा. इस दौरान धर्मनिरपेक्षता, लोकतंत्र, सांप्रदायिकता का खतरा, देश की आजादी में कम्युनिस्टों की भूमिका का पूरे साल प्रचार-प्रसार किया जायेगा.

उल्लेखनीय है कि ‘ये आजादी झूठी है- देश की जनता भूखी है’ का नारा देने वाले वामपंथियों की जब पश्चिम बंगाल में सरकार बनी, तो ज्योति बसु मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे. लंबे समय तक उन्होंने पश्चिम बंगाल के सचिवालय राइटर्स बिल्डिंग में तिरंगा नहीं फहराया. बाद में माकपा की नीति में बदलाव आया और वाममोर्चा सरकार की ओर से तिरंगा फहराया जाने लगा. अभी तक पार्टी दफ्तरों पर केवल पार्टी का झंडा ही लहराता था.

Also Read: आजादी का अमृत महोत्सव : साबरमती से पीएम मोदी ने बताया नमक का महत्व, कहा – ‘हमने देश का नमक खाया है’

तिरंगा को सलामी देने की बजाय सीपीएम पार्टी के झंडा को लाल सलाम करते थे. लेकिन, इस बार उनकी नीति में व्यापक बदलाव आया है. माकपा अब अपने सभी दफ्तरों पर तिरंगा फहरायेगी और स्वाधीनता के 75 साल मनायेगी. ज्ञात हो कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने एलान किया है कि आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में धूमधाम से मनाया जायेगा.

Also Read: 75 Years Of Independence : आजादी का 75वां साल कैसे मनाएगा देश, पीएम मोदी ने किया बड़ा खुलासा

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें