बिहार के महादलित टोले में शिक्षा का जुनून: दिन में मजदूर, तो सुबह-शाम महिलाएं बन जाती हैं शिक्षिका

बिहार का एक महादलित टोला ऐसा है जहां महिलाओं ने शिक्षा के लिए एक अनोखा प्रयास किया है. महिलाएं पुरुषों की तरह खेतों में भी काम करती हैं लेकिन अक्षरदान के लिए सुबह-शाम वो शिक्षिका की भी भूमिका निभाती हैं. पेश है विशेष रिपोर्ट...

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2022 12:04 PM

अखिलेश चंद्रा,पूर्णिया: यह बिहार के आम गांवों की तरह एक बस्ती है, लेकिन एक चीज जो आपको चौंकाएगा, वह है अक्षर से प्रेम कराती पाठशाला. यहां की महिलाएं पुरुषों की तरह खेतों में काम करती हैं. साथ ही गांव की अनपढ़ जनता के बीच शिक्षा की दीपक जला रही हैं. आगे चल कर यह ज्ञान समाज में शिक्षा का उजियारा फैला कर सबको रोशन करेगा. हम बात कर रहे हैं पूर्णिया के बेलौरी से सटी एक बस्ती की. यहां पढ़ाने वाली महिलाओं को न वेतन की चिंता है और न ही पेंशन की लालच. वे अपने कर्म से एक बड़ी लकीर खींच रही हैं. महिलाओं को अक्षरदान कर इतिहास रच रही हैं.

जुनूनी मजदूर शिक्षिका छठिया देवी

जुनून वाली मजदूर शिक्षिका छठिया देवी सब कुछ जानती है. उन्हें पता है कि शिक्षा का उजियारा फैलाये बिना समाज अंधरी खोह में भटकता रहेगा. इसलिए वे अपना काम करने के बाद शिक्षा दान करती हैं. महादलित समाज से आने वाली छठिया देवी को यदि पढ़ाने का जुनून है, तो इस समाज की महिलाओं को पढ़ने का जुनून है. वे कोई सरकारी शिक्षक नहीं है. उन्हें न वेतन मिलता है और न ही पेंशन की कोई लालच है. बस, वे सब मिल कर अपने समाज को निरक्षरता के कलंक से मुक्त करना चाहती हैं.

वे चाहती हैं कि उनके बच्चे पढ़ें व अफसर बने और इसलिए पहले वे खुद पढ़ रही हैं, ताकि उनके बच्चों में भी पढ़ाई का जज्बा पैदा हो. वे चाहती हैं कि उनका समाज शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़े. इसके लिए एक दृढ़ संकल्प के साथ इन महिलाओं ने अभियान शुरू कर दिया है. इस अभियान में फिलहाल करीब 60 महिलाएं पढ़ाई कर रही हैं.

Also Read: Bihar: 10 दिन बाद ही थी बेटी की शादी, घर आने के ठीक पहले लुधियाना में जिंदा जल गया बिहार का श्रमिक परिवार
नेशनल हाइवे किनारे महादलित समाज का बड़ा बसेरा

शहर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-31 से सटे बेलौरी से सटी एक बस्ती है, जहां महादलित समाज का बड़ा बसेरा है. इस बस्ती में शिक्षा का अलख जगाने की नींव शाम की पाठशाला चलाने वाले ई. शशिरंजन ने करीब छह साल पहले रखी थी. हालांकि शुरुआती दौर में किसी को यह अच्छा नहीं लगा था, पर धीरे-धीरे यहां की महिलाएं जागरूक होती चली गयीं. इसी का नतीजा है कि छह साल पहले छात्रा बन कर ककहरा सीखने वाली छठिया देवी अपने ही समाज की महिलाओं के बीच शिक्षिका बन गयी हैं.

खेतों में काम करने के साथ पढ़ाई में लगती महिलाएं

पढ़ाई की कमान महिलाओं ने खुद थाम ली और सबको समझा-बुझा कर अभियान शुरू कर दिया. यहां की तमाम महिलाएं पुरुषों की तरह खेतों में काम करती हैं. अब आलम यह है कि सुबह काम पर जाने से पहले और शाम काम से आने के बाद छठिया देवी शिक्षक और अन्य महिलाएं छात्रा बन जाती हैं. करीब दो घंटे तक लगातार पढ़ाई होती है. जो अब इनकी दिनचर्या में शामिल है. इस दौरान वे अपने बच्चों को भी साथ बैठाती हैं.

हम पढ़ेंगे, तो हमारे बच्चे भी पढ़ेंगे

पढ़ने व पढ़ाने का जुनून इस कदर है कि इस महादलित टोला में न कोई स्कूल है और न ही कोई संसाधान, फिर भी वे कुर्सी-बेंच के अभाव में नीचे खुले आसमान में जमीन पर बैठ कर पढ़ाई कर रही हैं. इन महिलाओं में यह ललक है कि ‘हम पढ़ेंगे, तो हमारे बच्चे भी पढ़ेंगे.’ यही वजह है कि इस अभियान से छठिया देवी के अलावा ललिता देवी, पूनम देवी, दुलारी देवी, शनिचरी देवी, मानो देवीलखिया देवी भी जुड़ गयी हैं. जो अलग-अलग केंद्रों पर पढ़ाती हैं.

अशिक्षा को मानती हैं विकास में बाधक

छठिया देवी कहती हैं कि आज भी हमारे जाति का विकास नहीं हुआ और इसके लिए अशिक्षा मुख्य कारण रहा है. उनका कहना है कि इस समाज के बच्चे जब शिक्षा प्राप्त करेंगे तब कहीं जाकर उनकी मेहनत सार्थक होगी और इसी लिए वे मेहनत कर रही हैं. यहां पढ़ाई का माहौल बनाने वाले शाम की पाठशाला के संस्थापक शशिरंजन कुमार कहते हैं कि इन महिलाओं ने बहुत जल्द शिक्षा की अहमियत समझ ली और इसी का नतीजा है कि खुद कमान थाम कर वे अभियान चला रही हैं. अब वे सिर्फ समय-समय पर मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version