राह ताकती रह गई क्रेटा-ब्रेजा और बाजार लूट गई TATA, कंपनी की इस कार पर टूट पड़े लोग

टाटा मोटर्स की ओर से नेक्सन पर दिसंबर 2023 में करीब 5,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. यह एसयूवी कार कुल चार वेरिएंट्स में आती है, जिसमें स्मार्ट, प्योर, फियरलैस और क्रिएटिव शामिल है. इसके साथ ही, टाटा नेक्सन एसयूवी के साथ सात कलर ऑप्शंस दिए गए हैं.

By KumarVishwat Sen | December 16, 2023 3:56 PM

Tata Nexon: भारत के कार बाजार में टाटा मोटर्स की नेक्सन एसयूवी कार की मारुति ब्रेजा और हुंडई क्रेटा से सीधा मुकाबला है. साल 2023 में टाटा नेक्सन ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए बाजी मार ली है. सिर्फ त्योहारी सीजन के नवंबर महीने ही की बात करें, तो टाटा नेक्सन ने बिक्री के मामले में भी हुंडई क्रेटा और मारुति ब्रेजा को काफी पीछे छोड़ दिया है. अभी हाल ही में वाहनों की बिक्री को लेकर जारी किए गए आंकड़ों की मानें, तो नवंबर 2023 में टाटा नेक्सन की बिक्री 14,916 इकाइयों की रही. वहीं, इसके मुकाबले मारुति ब्रेजा की 13,393 इकाइयां बिकीं, जबकि इसी महीने में हुंडई क्रेटा की बिक्री 11,814 इकाइयों की बिक्री हुई. आपको यह जानकर अचंभा होगा कि बिक्री के मामले में सालाना आधार पर 6 फीसदी की गिरावट के बावजूद नवंबर 2023 में टाटा नेक्सन अपने प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे रही. नवंबर 2022 में टाटा मोटर्स ने नेक्सन की करीब 15,871 इकाइयों की बिक्री की. आइए, जानते हैं कि आखिर, टाटा नेक्सन में ऐसी क्या खासियत है, जो उसे ब्रेजा-क्रेटा के मुकाबले खास बनाती है.

टाटा नेक्सन प्राइस

टाटा मोटर्स की ओर से नेक्सन पर दिसंबर 2023 में करीब 5,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. एक्स-शोरूम में टाटा नेक्सन की कीमत 8.10 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 15.50 लाख रुपये तक जाती है. यह एसयूवी कार कुल चार वेरिएंट्स में आती है, जिसमें स्मार्ट, प्योर, फियरलैस और क्रिएटिव शामिल है. इसके साथ ही, टाटा नेक्सन एसयूवी के साथ सात कलर ऑप्शंस दिए गए हैं, जिनमें फियरलैस पर्पल, क्रिएटिव ओशियन, फ्लेम रेड, प्योर ग्रे, डेटोना ग्रे, प्रिस्टाइन व्हाइट और कैलगरी व्हाइट शामिल हैं. यह एक 5 सीटर कार है, जिसमें पांच आराम से बैठकर सफर कर सकते हैं. इस एसयूवी कार में 382 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. इसका ग्राउंड क्लियरेंस 208 मिलीमीटर है.

टाटा नेक्सन इंजन और ट्रांसमिशन

टाटा नेक्सन एसयूवी कार में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120 पीएस प्रति 170 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (110 पीएस प्रति 260 एनएम) का ऑप्शन रखा गया है. इसमें टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एएमटी और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) का ऑप्शन दिया गया है, जबकि डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी की चॉइस मिलती है.

Also Read: T20 World Cup के 1 मैच के 1 ओवर में 6 छक्का जड़ने वाले इस क्रिकेटर के पास है 4 BMW समेत 8 कार

टाटा नेक्सन में फीचर

टाटा नेक्सन कॉम्पेक्ट एसयूवी में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलैस फोन चार्जिंग और हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट, क्रूज़ कंट्रोल और पैडल शिफ्टर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें सब-वूफर के साथ 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम और हार्मन इन्हेंस्ड ऑडियोवर्क्स जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.

Also Read: Citroen C3 EV का शटर डाउन करेगी Tata Tigor EV! इस कार पर बंपर डिस्काउंट दे रही कंपनी

टाटा नेक्सन में सेफ्टी फीचर्स और मुकाबला

टाटा नेक्सन कॉम्पैक्ट एसयूवी कार में सवारियों की सुरक्षा के लिए छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), एबीएस के साथ ईबीडी, हिल असिस्ट, ईएससी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम), 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके साथ ही, भारत के कार बाजार में इस कार का मुकाबला किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, रेनो काइगर, मारुति ब्रेजा, निसान मैग्नाइट और हुंडई वेन्यू से है.

Also Read: Tata की इस सुपरमिनी सब-कॉम्पैक्ट हैचबैक कार पर भारी छूट! 31 दिसंबर तक आखिरी मौका

Next Article

Exit mobile version