गिरीश पार्क के कैफे में हो रही थी क्रिकेट बेटिंग, पुलिस ने प्रमुख शातिर को किया अरेस्ट

आरोपी युवक के पास से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किया गया है. वह कब से यह धंधा कर रहा था, उसके साथ इस धंधे में और कौन-कौन शामिल हैं, पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर इन सवालों का जवाब जानने की कोशिश कर रही है.

By Shinki Singh | November 3, 2023 7:16 PM
an image

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : मध्य कोलकाता के गिरीश पार्क इलाके में कैफे के भीतर क्रिकेट मैचों की बेटिंग करनेवाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम अभिषेक जायसवाल (28) बताया गया है. वह वह गिरीश पार्क के बनारसी घोष स्ट्रीट इलाके का निवासी बताया गया है. उसके कब्जे से पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किया है. आरोपी को शनिवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया जायेगा.कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) शंख शुभ्र चक्रवर्ती ने बताया कि पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि गिरीश पार्क इलाके के मदन चटर्जी स्ट्रीट में स्थित एक कैफे के भीतर बेटिंग गिरोह सक्रिय है.

पुलिस ने उसके पास से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण किया जब्त

इस जानकारी के बाद कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने शुक्रवार दोपहर को उस कैफे में रेड किया. इस दौरान अभिषेक जायसवाल नामक एक युवक को क्रिकेट मैच की बेटिंग करते रंगेहाथों पकड़ लिया. वह युवक ग्राहकों को बेटिंग करने से जुड़ा सॉफ्टवेयर एवं मास्टर आईडी देकर क्रिकेट बेटिंग कर रहा था. आरोपी युवक के पास से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किया गया है. वह कब से यह धंधा कर रहा था, उसके साथ इस धंधे में और कौन-कौन शामिल हैं, पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर इन सवालों का जवाब जानने की कोशिश कर रही है.

Also Read: West Bengal : ज्योतिप्रिय मल्लिक ने कहा, मैं निर्दोष हूं, ममता दीदी व अभिषेक बनर्जी सब जानते हैं
इंडिया-अफ्रीका का मैच देखने विधायक भी पहुंचेंगे इडेन

 इडेन गार्डेन में रविवार को इंडिया एवं साउथ अफ्रीका के बीच मैच होना है. बंगाल के विधायक भी यह मुकाबला देखना चाहते हैं. सीएबी ने 293 टिकट विधानसभा को भेज दिये. विधायकों को टिकट देने का काम शुरू हो चुका है. इन टिकटों पर नॉट फॉर सेल लिखा हुआ है. जानकारी के अनुसार, मैच के टिकट के लिए विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने सीएबी अध्यक्ष स्नेहाशीष गंगोपाध्याय को पत्र लिखा था. विधानसभा अध्यक्ष ने पत्र में इस बात पर नाराजगी जतायी थी कि विधायकों को मैच के टिकट नहीं मिले. साथ ही अनुरोध किया कि विधायकों के लिए कम से कम एक टिकट की व्यवस्था की जाये. इसके तहत ही सीएबी ने विधायकों के लिए कंप्लीमेंट्री टिकट भेजा. बता दें कि राज्य विधानसभा में विधायकों की कुल संख्या 293 है. इसलिए सीएबी ने 293 टिकट भेजे हैं.

Also Read: सुप्रीम कोर्ट ने इडी से अभिषेक, उनकी पत्नी के खिलाफ लुकआउट नोटिस पर मांगी रिपोर्ट

Exit mobile version