Agra News: क्रिकेट के बड़े सट्टेबाज अंकुश मंगल समेत 6 लोगों पर लगा गैंगस्टर, जानें पूरा मामला
आगरा के बड़े सट्टेबाज और बुकी अंकुश मंगल पर पुलिस ने एक बार फिर से कड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अंकुश मंगल समेत 6 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश भी दे रही है.
आगरा में क्रिकेट सट्टे का नेटवर्क चला रहे अंकुश मंगल पर पुलिस ने एक बार फिर से कड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने थाना कमला नगर में अंकुश मंगल समेत उसके 6 करीबियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. बता दें सट्टेबाज अंकुश मंगल का ऑनलाइन सट्टे का व्यापार बड़े नेटवर्क पर कई राज्यों में चल रहा है. अंकुश मंगल पर कार्रवाई करते हुए 1 साल पहले गैंगस्टर एक्ट में उसकी करोड़ों रुपए की संपत्ति को भी जब्त किया गया था. आरोपी अंकुश मंगल मूल रूप से जगनेर का रहने वाला है. उसने कई साल पहले कमला नगर की ब्रज धाम कॉलोनी में घर खरीद लिया था. अपने काम की शुरुआत उसने जुआ करने से की. इसके बाद वह क्रिकेट सट्टे की बुक चलाने लगा. अंकुश मंगल पर मुकदमे दर्ज किए गए. लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई. करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित करने के साथ-साथ उसका ऑनलाइन सट्टे का व्यापार बड़े नेटवर्क पर चलता था. जिसके लिए हर राज्य और कई जिलों में उसने अपने गुर्गे लगा रखे थे.
पत्नी के इलाज के लिए चला गया था दिल्ली
पुलिस जब भी अंकुश मंगल को पकड़ने के लिए दबिश देती थी तो वह पहले ही भाग निकलता था. वहीं अंकुश मंगल के गुर्गे दूसरे जनपदों में सक्रिय हैं. वह बुक चलाते थे. और बताया गया था कि अंकुश मंगल का खुद का बैटिंग एक्सचेंज भी था. 4 साल पहले अंकुश मंगल आगरा से चला गया था. कैंसर से पीड़ित अपनी पत्नी के इलाज के लिए वह दिल्ली चला गया और वहां उसने एक फ्लैट खरीद लिया. इसके बाद अंकुश अपना काम दिल्ली से ही चलाने लगा. गुपचुप तरीके से आगरा आता था और अपने गुर्गों से मिलकर वापस चला जाता था. आगरा पुलिस ने 5 जून 2022 को आखिरकार अंकुश मंगल को गिरफ्तार कर लिया था और उसे जेल भेज दिया. अंकुश को गिरफ्तार कर जेल भेजने के बाद आगरा प्रशासन और पुलिस ने कामना नगर में स्थित अंकुश मंगल की करोड़ों रुपए की संपत्ति पर कुर्की की कार्रवाई की.
Also Read: Agra : गाय के गोबर से बने दीपक से दीपावली होगी खास, नगर निगम में लगी दो दिवसीय स्टॉल
चार मकान हो चुके हैं कुर्क
पुलिस ने कमला नगर के ब्रज धाम में सट्टेबाज अंकुश मंगल के चार मकानों को 14ए के तहत कुर्क किया. जिसमें पुलिस ने बताया कि कुर्क किए गए मकानों की कीमत करीब 3 करोड़ रुपया है. यह सभी मकान अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति से बनाए गए थे और जिलाधिकारी के आदेश पर कुर्क किए गए हैं. थाना कमला नगर में दर्ज मुकदमे के तहत ब्रज धाम कॉलोनी कमला नगर निवासी अंकुश अग्रवाल उर्फ अंकुश मंगल, जगनेर निवासी अंकित गर्ग, इंद्रपुरी कॉलोनी फतेहपुर सीकरी निवासी रिंकू कुमार सिंघल, रामकृष्ण कॉलोनी निवासी अरुण शर्मा, रोडवेज कॉलोनी निवासी वरुण अग्रवाल और रेणुका बाग निवासी सोनू अग्रवाल उर्फ सोनू फ्रॉड को नामजद किया है. मुकदमे में गैंग लीडर अंकुश मंगल को बनाया गया है. अंकुश के खिलाफ जून 2022 में थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज किया गया था.