Loading election data...

रिवोल्ट मोटर्स की क्रिकेट स्पेशल India Blue इलेक्ट्रिक बाइक बाजार में लॉन्च, वर्ल्ड कप में मचाएगी धूम

क्रिकेट स्पेशल इस नई बाइक के बारे में कंपनी का कहना है कि चूंकि यह लिमिटेड नंबर्स वाला एक क्रिकेट स्पेशल एडिशन है. इसलिए 'इंडिया ब्लू' पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध होगी. रिवोल्ट मोटर्स के क्रिकेट एडिशन का डिजाइन स्टैंडर्ड आरवी400 मोटरसाइकिल की तरह ही है.

By KumarVishwat Sen | October 19, 2023 9:41 AM
an image

नई दिल्ली : भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी रिवोल्ट मोटर्स ने क्रिकेट विश्वकप 2023 के दौरान भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच से ठीक एक दिन पहले इंडिया ब्लू इलेक्ट्रिक बाइक के क्रिकेट स्पेशल एडिशन को बाजार में पेश किया है. यह मोटरसाइकिल बाजार में आरवी400 ‘इंडिया ब्लू-क्रिकेट स्पेशल एडिशन इलेक्ट्रिक बाइक’ नाम से जानी जाएगी. इस मोटरसाइकिल को ब्लू फिनिश प्रीमियम एस्थेटिक कलर के साथ डिजाइन किया गया है, जो क्रिकेट प्रेमियों के जुनून और गौरव को दर्शाती है.

इस बारे में कंपनी का कहना है कि यह एक मास्टरपीस है, जो रिवोल्ट आरवी400 के जबरदस्त फीचर्स के साथ-साथ इनोवेशन, स्टाइल और सस्टेनेबिलिटी को जोड़ती है. रिवोल्ट मोटर्स की बिजनेस चेयरपर्सन अंजलि रतन ने कहा कि हमें 2023 विश्वकप में भारतीय क्रिकेट टीम के प्रति हमारे अटूट समर्थन के प्रतीक के रूप में आरवी400 इंडिया ब्लू को पेश करते हुए अपार प्रसन्नता हो रही है.

पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बिक्री

क्रिकेट स्पेशल इस नई बाइक के बारे में कंपनी का कहना है कि चूंकि यह लिमिटेड नंबर्स वाला एक क्रिकेट स्पेशल एडिशन है. इसलिए ‘इंडिया ब्लू’ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध होगी. हालांकि, कंपनी ने यह भी कहा कि इस बाइक की कीमत का खुलासा बाद में किया जाएगा, लेकिन इसकी अनुमानित कीमत भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 2017 में स्थापित रिवोल्ट इंटेलीकॉर्प भारत के इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियों में अग्रणी है. इनोवेटिव टेकिनोलॉजी पर ध्यान देने के साथ रतन इंडिया एंटरप्राइजेज इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (रिवोल्ट मोटर्स), ई-कॉमर्स (कोकोब्लू रिटेल), फैशन ब्रांड (नियो ब्रांड्स), फिनटेक (वेफिन), और ड्रोन (नियोस्की) सहित अलग-अलग उद्योगों में बदलाव ला रहा है.

रिवोल्ट इंडिया ब्लू इलेक्ट्रिक बाइक का डिजाइन

रिवोल्ट मोटर्स के क्रिकेट एडिशन का डिजाइन स्टैंडर्ड आरवी400 मोटरसाइकिल की तरह ही है. इस इलेक्ट्रिक बाइक में सिंगल पीस सीट, मस्कुलर टैंक और ग्रैब रेल दिया गया है. इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट और टेललाइट मिलती है. इसके अलावा, इलेक्ट्रिक बाइक में डीआरएल के साथ-साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 17 इंच के अलॉय वील, इंडिकेटर और लो-बैटरी नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स मिलेंगे. राइडर इस बाइक के कम्पैनियन ऐप में ट्रिप हिस्ट्री और बैटरी स्टेटस चैक कर सकते हैं.

Also Read: PHOTO : ओला की तीन इलेक्ट्रिक बाइक भारत में जल्द होंगी लॉन्च, जानें डिजाइन और फीचर्स

रिवोल्ट इंडिया ब्लू इलेक्ट्रिक बाइक की परफॉर्मेंस

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रिवॉल्ट मोटर्स ने इस स्पेशल एडिशन में 3 किलोवॉट की बैटरी दी है. इस बाइक की पावरफुल मोटर दी गई है, जो 170 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. यह बाइक फुलचार्ज होने पर 150 किलोमीटर की माइलेज देती है. इसको फुल चार्ज होने में कम से कम पांच घंटे का समय लगता है.

Also Read: हाईवे से कितनी दूरी पर घर बनाने से आपका परिवार रहेगा सुरक्षित, जानें रोड निर्माण के जरूरी नियम

रिवोल्ट इंडिया ब्लू इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत

आरवी400 इंडिया ब्लू क्रिकेट स्पेशल एडिशन के लिमिटेड यूनिट्स की बिक्री की जाएगी. इस बाइक को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर खरीदा जा सकेगा. इस इलेक्ट्रिक बाइक की अनुमानिम कीमत 1.50 लाख रुपये बताई जा रही है, लेकिन इसे फेस्टिव ऑफर के तहत 1.40 लाख रुपये में भी मिल सकती है. इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से बुक किया जा सकता है. बताते चलें कि रिवोल्ट मोटर्स ने साल 2019 में आरवी 400 इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया था. तब से लेकर अब तक यह बाइक डिमांड में बनी हुई है.

Exit mobile version