14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cricket World Cup: भारत-पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर फैंस का दिखा पागलपन, ब्लैक में खरीदे 17 लाख तक के टिकट

विश्व कप में भारत अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेगा. मैच के टिकट 17 लाख तक के बेचे गए. फैंन का विश्व कप में होने वाले भारत-पाकिस्तान के मुकाबले के लिए पागलपन साफ नजर आ रहा है कि वह ये मुकाबला देखने के लिए कितने उत्सुक हैं.

विश्व कप 2023 का काउंटडाउन जारी हो चुका है. 5 अक्टूबर को टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा. भारत आठ अक्टूबर को अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से चेन्नई में भिड़ेगा. 14 अक्टूबर को भारत का सामना बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम के साथ होगी. भारत और पाकिस्तान का मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर दो बजे से खेला जाएगा. फैंस अपने आप को इस मैच का हिस्सा बनाने के लिए कोई भी मूल्य चुकाने के लिए तैयार हैं. क्रिकेट प्रेमियों ने ब्लैक में बिक रही 17 लाख की टिकट को भी खरीदा.

ब्लैक में बेचे जा रहे हैं भारत और पाकिस्तान के टिकट

टिकट बेचने वाली ऑनलाइन साइट बुक माय शो के अनुसार, इस मैच के टिकट के मूल्य 2000 रुपये से शुरू है. 29 अगस्त और तीन सितंबर को प्राइमरी टिकट सेल के दौरान एक घंटे में ही टिकट बिक गये. अब क्रिकेट प्रशंसकों को दूसरे राउंड की टिकट बिक्री का इंतजार है. हालांकि इस बीच इस मैच के टिकट ब्लैक में मिलने शुरू हो गये हैं. ‘वायागोगो’ नामक वेबसाइट पर मैच के टिकट 25,595 रुपये से लेकर 17,20,625 रुपये तक में बिक रहे हैं. 17 लाख रुपये वाला यह टिकट साउथ प्रीमियम का है. वहीं, इस वेबसाइट पर सेमीफाइनल मुकाबलों के लिए बिक रहे टिकटों के मूल्य भी आसमान छू रहे हैं. 15 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में होने वाले पहले सेमीफाइनल के टिकट 1,18,494 रुपये से लेकर 2,29,417 रुपये मूल्य के हैं. 16 नवंबर को कोलकाता में होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के मुकाबले के टिकटों के मूल्य 52,664 से लेकर 95,590 रुपये तक है.

Undefined
Cricket world cup: भारत-पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर फैंस का दिखा पागलपन, ब्लैक में खरीदे 17 लाख तक के टिकट 2
भारत कर रहा है पूर्ण मेजबानी

ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि भारत अकेले ही वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. इससे पहले उसने 1987, 1996 और 2011 वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी की थी.गौरतलब हो कि क्रिकेट के इतिहास में वनडे विश्व कप में भारतीय टीम ने दो बार ये खिताब अपने नाम किया है, भारतीय टीम ने अपना पहला वनडे विश्व कप 1983 में कपिल देव की कप्तानी में जीता था, जबकि दूसरी बार ये कमाल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में हुआ. इस वर्ष एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम विश्व कप को अपने नाम करने के मंसूबे से उतरेगा.

Also Read: cricket world cup: रिजर्व खिलाड़ी के रूप में विश्व कप का दौरा करेंगे जोफ्रा आर्चर 10 वेन्यू, 48 मैच और 45 दिन

विश्व कप 2023 के लिए इस बार 45 दिनों के भीतर 48 मैच खेले जाएंगे. इसके लिए 10 वेन्यू निर्धारित की गई हैं. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी.पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा अगले दिन कोलकाता में खेला जाएगा. दोनों सेमीफाइनल में एक रिजर्व दिन होगा. फाइनल मैच अहमदाबाद में 19 नवंबर को होगा, जबकि 20 नवंबर रिजर्व दिन रहेगा. सभी तीन नॉकआउट मैच दिन-रात के होंगे.

वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल
  • 5 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड – अहमदाबाद

  • 6 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड – हैदराबाद

  • 7 अक्टूबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान – धर्मशाला

  • 7 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका – दिल्ली

  • 8 अक्टूबर – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – चेन्नई

  • 9 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड – हैदराबाद

  • 10 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश – धर्मशाला

  • 10 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम श्रीलंका – हैदराबाद

  • 11 अक्टूबर – भारत बनाम अफगानिस्तान – दिल्ली

  • 12 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका – लखनऊ

  • 13 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश – चेन्नई

  • 14 अक्टूबर – भारत बनाम पाकिस्तान – अहमदाबाद

  • 15 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान – दिल्ली

  • 16 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका – लखनऊ

  • 17 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड – धर्मशाला

  • 18 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान – चेन्नई

  • 19 अक्टूबर – भारत बनाम बांग्लादेश – पुणे

  • 20 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान – बेंगलुरु

  • 21 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका – मुंबई

  • 21 अक्टूबर – नीदरलैंड बनाम श्रीलंका – लखनऊ

  • 22 अक्टूबर – भारत बनाम न्यूजीलैंड – धर्मशाला

  • 23 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान – चेन्नई

  • 24 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश – मुंबई

  • 25 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड – दिल्ली

  • 26 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम श्रीलंका – बेंगलुरु

  • 27 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका – चेन्नई

  • 28 अक्टूबर – नीदरलैंड बनाम बांग्लादेश – कोलकाता

  • 28 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड – धर्मशाला

  • 29 अक्टूबर – भारत बनाम इंग्लैंड – लखनऊ

  • 30 अक्टूबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका – पुणे

  • 31 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश – कोलकाता

  • 1 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका – पुणे

  • 2 नवंबर – भारत बनाम श्रीलंका – मुंबई

  • 3 नवंबर – नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान – लखनऊ

  • 4 नवंबर – इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया – अहमदाबाद

  • 4 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान – बेंगलुरु

  • 5 नवंबर – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – कोलकाता

  • 6 नवंबर – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका – दिल्ली

  • 7 नवंबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान – मुंबई

  • 8 नवंबर – इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड – पुणे

  • 9 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका – बेंगलुरु

  • 10 नवंबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान – अहमदाबाद

  • 11 नवंबर – इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान – कोलकाता

  • 11 नवंबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश – पुणे

  • 12 नवंबर – भारत बनाम नीदरलैंड – बेंगलुरु

  • 15 नवंबर – सेमी फाइनल 1 – मुंबई

  • 16 नवंबर – सेमी फाइनल 2 – कोलकाता

  • 19 नवंबर – फाइनल – अहमदाबाद

Also Read: Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित-कोहली को आराम, केएल राहुल संभालेंगे टीम की कमान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें