19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Election News: तृणमूल का टिकट मिलने के बाद मंत्री अरूप राय का आशीर्वाद लेने पहुंचे क्रिकेटर मनोज तिवारी, कही यह बात

Bengal Election News: क्रिकेटर मनोज तिवारी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के जो कार्यकर्ता नाराज हैं, उनसे वह बातचीत करेंगे. उन्होंने कहा कि जो लोग मुझे बाहरी बता रहे हैं, मैं उन लोगों को बता दूं कि मैं हावड़ा का ही रहने वाला हूं और मेरा जन्म स्थान हावड़ा में ही है.

हावड़ा : शिवपुर विधानसभा सीट से तृणमूल प्रत्याशी (TMC Candidate) व पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी (Cricketer Manoj Tiwari) ने हावड़ा जिला तृणमूल कांग्रेस के चेयरमैन व पूर्व सहकारिता मंत्री अरूप राय (Arup Roy) से मुलाकात की. अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत करने के पहले मनोज तिवारी ने श्री राय से मुलाकात करके उनका आशीर्वाद और परामर्श लिया.

श्री तिवारी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के जो कार्यकर्ता नाराज हैं, उनसे वह बातचीत करेंगे. उन्होंने कहा कि जो लोग मुझे बाहरी बता रहे हैं, मैं उन लोगों को बता दूं कि मैं हावड़ा का ही रहने वाला हूं और मेरा जन्म स्थान हावड़ा में ही है.

उधर, तृणमूल कांग्रेस द्वारा रविवार को राम वाटिका में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. बैठक में उपस्थित हावड़ा जिला तृणमूल कांग्रेस के चेयरमैन अरूप राय ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ऐसी लोकतांत्रिक पार्टी है, जहां कार्यकर्ताओं की हर बात सुनी जाती है.

Also Read: बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मांगी मदद! JMM नेता ने कही यह बात

कहा कि गौतम चौधरी पहले पार्षद और एमआइसी बने और उसके बाद पार्टी ने उन्हें विधानसभा के लिए उपयुक्त समझा. उत्तर हावड़ा में तृणमूल प्रत्याशी गौतम चौधरी की जीत होगी. कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी गौतम चौधरी ने कहा कि आनेवाले दिनों में हावड़ा की जनता के लिए कार्य करेंगे. हावड़ा और सुंदर और स्वच्छ होगा.

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा में आठ चरणों में मतदान होगा. राज्य में 27 मार्च, एक अप्रैल, छह अप्रैल, दस अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को अलग-अलग क्षेत्रों में वोट डाले जायेंगे. मतगणना 2 मई को होगी और 4 मई को चुनाव की पूरी प्रक्रिया समाप्त हो जायेगी.

Also Read: Women’s Day 2021: 16वीं विधानसभा में सबसे ज्यादा 44 महिला MLA, 8वीं में सबसे कम, आधी आबादी को पूरी भागीदारी देने में TMC आगे

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें