RIP Shane Warne: शेन वॉर्न के निधन पर बॉलीवुड सेलेब्स का छलका दर्द, बोले- आज एक और रत्न खो दिया…
दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और दुनिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न का थाईलैंड में हार्टअटैक से निधन हो गया है. वह 52 वर्ष के थे.
दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और दुनिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne passes away) का थाईलैंड में हार्टअटैक से निधन हो गया है. वह 52 वर्ष के थे. टेस्ट क्रिकेट के दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में सेवानिवृत्त होने के बाद वार्न को व्यापक रूप से खेल खेलने वाले महानतम गेंदबाजों में से एक माना जाता है. उनके निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री को झटका लगा है. शिल्पा शेट्टी से लेकर सनी देओल तक शेन वॉर्न सोशल मीडिया के माध्यम से उनके निधन पर दुख प्रकट किया है.
बॉलीवुड ने जताया दुख
सनी देओल ने ट्वीट किया, “क्रिकेट ने आज एक रत्न खो दिया. आपकी आत्मा को शांति मिले, दिग्गज शेन वार्न. बहुत जल्द चले गये, प्रार्थना.” शिल्पा ने शेन वार्न के साथ कुछ तसवीरें पोस्ट कीं और लिखा, “लीजेंड्स लिव ऑन”. जबकि रणदीप हुड्डा ने लिखा, “रेस्ट इन पीस वॉर्न.” उर्मिला मातोंडकर ने अपना दुख व्यक्त करते हुए कहा, “क्रिकेट के दिग्गज शेन वॉर्न के असामयिक निधन के बारे में सुनकर बेहद चौंकाने वाला और दुख हुआ. दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर… आपकी आत्मा को शांति मिले!!”
Cricket lost a gem today. Rest in peace, legend Shane Warne. Gone too soon, prayers 🙏🙏 pic.twitter.com/PEFnQt07Kt
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) March 4, 2022
Rest in Peace Warnie 🙏🏽 #ShaneWarne#Legend pic.twitter.com/gWD4z2Z1p3
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) March 4, 2022
Extremely shocking n saddening to hear about the untimely demise of #Cricket legend Shane Warne.
Legendary Aussie leg spinner..he will be missed..!
Rest in peace!!#ShaneWarne #Ashes #Australia pic.twitter.com/UuBmyIt6bz— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) March 4, 2022
https://twitter.com/ashokepandit/status/1499751260740022274
Also Read: रणदीप हुड्डा को अस्पताल से मिली छुट्टी, तसवीर शेयर कर बोले- मुझे कुछ याद क्यों नहीं आ रहा…
बनाया था ये रिकॉर्ड
गौरतलब है कि, महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने 1992 और 2007 के बीच अपने 15 साल के करियर में 708 टेस्ट विकेट लिए. वॉर्न ने 1992 में सिडनी में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और इसके बाद वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया. अगले साल मार्च में विजडन की सेंचुरी के पांच क्रिकेटरों में से एक चुने गए वॉर्न ने अपने वनडे करियर का अंत 293 विकेट के साथ किया. उन्होंने 1999 में ऑस्ट्रेलिया की एकदिवसीय विश्व कप जीत में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.