प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या, पहले किया अगवा, फिर पीट-पीटकर मार डाला

Crime In Bihar बिहार के सीवान में गुठनी थाना क्षेत्र के टड़वा खुर्द (पश्चिम टोला) में एक युवक का पड़ोस के तिलक समारोह से अपहरण कर पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. युवक उक्त गांव के ही रमाशंकर बैठा का पुत्र अनूप बैठा (18) है. गुरुवार अहले सुबह पुलिस को सूचना मिली कि टड़वा पश्चिम टोला के रामछबिला यादव के घर पर एक युवक को बंधक बनाकर रखा गया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2020 4:07 PM
an image

Crime In Bihar बिहार के सीवान में गुठनी थाना क्षेत्र के टड़वा खुर्द (पश्चिम टोला) में एक युवक का पड़ोस के तिलक समारोह से अपहरण कर पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. युवक उक्त गांव के ही रमाशंकर बैठा का पुत्र अनूप बैठा (18) है. गुरुवार अहले सुबह पुलिस को सूचना मिली कि टड़वा पश्चिम टोला के रामछबिला यादव के घर पर एक युवक को बंधक बनाकर रखा गया गया है.

सूचना मिलने के बाद प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने एएसआई जफर अहमद को मौके पर भेजा. एएसआई मौके पर पहुंचे तो वहां छबीला यादव के दरवाजे पर एक युवक बेहोश पड़ा था और वहां पर रस्सी तथा नौ जिंदा कारतूस पड़ा हुआ था. एएसआई ने मौके से रस्सी व कारतूस बरामद कर बेहोशी की हालत में युवक को उठाया और अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिये सीवान सदर भेज दिया. अनूप के मौत की पुष्टि होते ही परिजनों में कोहराम मच गया और उनके विलाप से पूरा गांव गमगीन हो गया. यही नहीं अनूप की बहन नैना व अनिता, माता धर्मावती संग अस्पताल पहुंच गयी और शव को पकड़ कर बिलाप करने लगी. शव को पकड़कर बिलाप करने से पूरे अस्पताल का माहौल गम में तब्दील हो गया और मौजूद लोंगों की आंखे भी भर आयी.

मृत युवक अनुप के परिजनों ने रोते बिलखते हुये बताया कि पड़ोस के परशुराम पासवान के घर बुधवार रात्रि तिलक समारोह में अनुप गया था. जहां से देर रात्रि करीब दो बजे छबिला यादव व उनके परिवार के अन्य सदस्य उसे एकांत में बुलाकर जबरन उठा ले गये. अनुप को देर जबरन उठा ले जाने के बाद छबिला यादव, रामएकबाल यादव, कैलाश यादव, अमित, गोलू आदि ने रस्सी में बांधकर खूब पिटायी किये और मृत जानकर अपने घर के दरवाजे पर फेंक दिये थे. गुरुवार अहले सुबह जब उनके घर पुलिस पहुंची और अनुप को वहां से लेकर गयी.

अनुप के परिजनों ने बताया कि छबीला के बेटी से अनुप का प्रेम प्रसंग चल रहा था और बीच मे पंचायती कर लड़का लड़की दोनों को समझा दिया गया था. अब कोई बात नहीं रह गयी थी. वही आरोपितों के परिजनों के अनुसार अनुप बैठा, चोरी की नीयत से बुधवार की देर रात्रि घर में घुसा था और बक्सा लेकर छत के रास्ते भागने के क्रम में गिरकर घायल हो गया था.

गुठनी के टड़वा खुर्द गांव में हत्या का शिकार हुआ अनूप बैठा अपने दो भाई में छोटा था. उसकी दो बहनें है. बहन नैना की शादी तय करने के लिये दौड़ भाग कर रहा था और शादी तय भी हो गया था. केवल दिन निश्चित करना बाकी राह गया था. बड़ा भाई प्रेम प्रकाश पुलिस की नौकरी के लिये तैयारी कर रहा है. पिता रामशंकर किसी तरह कमा कर घर खर्च चलाते हैं. माता धर्मावती रोते-रोते नर्वश हो जा रही है.

अनुप हत्याकांड में मैरवा प्रक्षेत्र के पुलिस निरीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में दरौली थानाध्यक्ष संजीव कुमार, गुठनी प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद कुमार सहित कई अन्य पुलिस अधिकारी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू कर दी है. टड़वा खुर्द गांव में आरोपितों के घर छापेमारी हुयी. मगर कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी. लेकिन महिलाओं से पूछताछ कर संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू है. अनुप हत्याकांड के सभी आरोपित घर छोड़ कर फरार हो गये हैं. घर सुनसान पड़ा हुआ है.

Also Read: नरमुंड मामले में बड़ा खुलासा : प्रेमी को काबू में रखने के लिए महिला करती थी तंत्र-मंत्र, तांत्रिक भी गिरफ्तार

Upload By Samir Kumar

Exit mobile version