Crime in Jharkhand: गिरिडीह में हत्या की गवाही देने वाले भाजपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी

Crime in Jharkhand: गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र की मोतीलेदा पंचायत के बनगावां निवासी भाजपा नेता को परिवार समेत जान से मारने की मिली धमकी मिली है. दरअसल, भाजपा नेता ने हत्या की गवाही दी थी. जिसके बाद से उन्हें पत्र में लिखकर धमकी दी रही है. पत्र मिलने के बाद पूरा परिवार दहशत में है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2022 12:07 PM

Crime in Jharkhand: बेंगाबाद थाना क्षेत्र की मोतीलेदा पंचायत के बनगावां निवासी भाजपा नेता इंद्रलाल वर्मा को परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी गयी है. उन्हें धमकी भरा पत्र भेजकर तीन लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी है. धमकी देने का आरोप कैलाश यादव हत्याकांड में जेल में बंद पूर्व मुखिया सुखदेव राय व उसके पुत्र पर है. रविवार की सुबह छह बजे अपनी दुकान खोलने पहुंचे इंद्रलाल वर्मा को यह पत्र बंद लिफाफे में पड़ा मिला. पत्र मिलने के बाद पूरा परिवार दहशत में है.

पुलिस से कार्रवाई की मांग

भाजपा नेता ने बेंगाबाद थाना में शिकायत कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इसमें जेल में बंद कैलाश यादव हत्याकांड के आरोपी सुखदेव राय, उसके पुत्र राजेश राय, विक्की राय और फरार मुकेश राय को आरोपी बनाया गया है. इंद्रलाल वर्मा के अनुसार, आरोपियों ने तीन लाख रुपये नहीं मिलने पर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने की बात कही है. पत्र में कहा गया है कि दुर्गा मंदिर में चल रहे भजन को सुनने के लिए उनके लोग रोज भेष बदलकर पहुंच रहे हैं.

Also Read: Interstate Bus Stand: रांची, जमशेदपुर और धनबाद में जल्द बनेगा अंतरराज्यीय बस अड्डा, इतने रुपये होंगे खर्च
पहले भी मिल चुकी है धमकी

भाजपा नेता ने पुलिस को बताया कि पूर्व में भी इन आरोपियों ने उन्हें धमकी दी थी. इंद्रलाल वर्मा ने पुलिस ने सुरक्षा की मांग की है. बताते चलें कि कैलाश यादव हत्याकांड के आरोपी सुखदेव राय, राजेश राय, मुकेश राय, विक्की राय आदि के खिलाफ भाजपा नेता ने गिरिडीह न्यायालय में गवाही दी है. आरोप है कि इन्हीं अभियुक्तों ने साजिश के तहत चिट्ठी भेजकर तीन लाख रंगदारी की मांग की है. बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने कहा कि आवेदन के आधार पर कांड अंकित कर जांच की जा रही है.

बता दें कि कैलाश यादव हत्याकांड के आरोपी सुखदेव राय, राजेश राय, मुकेश राय, विक्की राय आदि के खिलाफ भाजपा नेता ने गिरिडीह न्यायालय में गवाही दी है. आरोप है कि इन्हीं अभियुक्तों ने साजिश के तहत चिट्टी भेजकर तीन लाख रंगदारी की मांगी की है. बेंगाबाद थाना प्रभारी ने कहा कि आवेदन के आधार पर कांड अंकित कर जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version