Bihar: खगड़िया के पसराहा में युवक को मारकर शव बहियार में फेंका, चौथम में जलकर विवाद में युवक को मारी गोली
बिहार के खगड़िया जिले में अपराधी बेखौफ हो गये हैं. दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया. पसराहा व चौथम में मर्डर की दो घटनाएं हुइ है. पसराहा में युवक का शव मिलने से सनसनी फैली.
बिहार के खगड़िया जिला में हत्या की दो घटनाएं सामने आने के बाद सनसनी फैली है. पसराहा थाना क्षेत्र के बंदेहरा में जहां एक लापता युवक का शव बरामद किया गया है. वहीं चौथम व बेलदौर के सीमावर्ती इलाके में एक युवक की हत्या गोली मारकर कर दी गयी. दोनों मामले की जांच में पुलिस जुटी है. अभी दोनों हत्या मामलों में गिरफ्तारी नहीं हुई है.
24 वर्षीय सौरव कुमार का शव बरामद
खगड़िया जिला के पसराहा थाना क्षेत्र के बंदेहरा निवासी बजरंगी यादव के 24 वर्षीय सौरव कुमार यादव की हत्या कर दी गई.मिली जानकारी के मुताबिक सौरव कुमार यादव रविवार शाम को घर बाहर गए थे. लेकिन उसके बाद घर वापस नहीं लौटे. घर वालों को सोमवार सुबह यह सूचना मिली कि सौरभ की हत्या कर दी गयी है और शव बरामद होने के बाद इसका पता चला है. दरअसल, अपराधियों ने सौरभ की हत्या कर शव को पसराहा थाना क्षेत्र के चंदवा कोलसारा बहियार में फेंक दिया गया था.
ससुराल के पास ही मिला शव
घटना की सूचना मिलते ही पसराहा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जाता है कि सौरव कुमार यादव का ससुराल पसराहा थाना क्षेत्र के पीपरपांती गांव में था. रविवार की रात को सौरभ की हत्या कर शव को पीपरपांती गांव के आस-पास फेंका गया. फिलहाल हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है.
धारदार हथियार से हमला, गोली भी मारी
बताया जा रहा है कि हत्या धारदार हथियार से हमला करके व गोली मारकर की गयी है. जानकारी के अनुसार, सौरभ को रविवार रात को करीब 11 बजे फोन कर बुलाया गया. जिसके बाद वो मोटरसाइकिल से बाहर गया और सुबह शव बरामद किया गया.
Also Read: बिहार का सबसे अधिक रेड लाइट एरिया वाला जिला, करोड़ों का धंधा, दुबई तक भेजी जाती लड़की, जानें पूरी हकीकत
चौथम में जलकर विवाद में हत्या
वहीं दूसरी घटना चौथम की है जहां जलकर के विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.घटना चौथम एवं बेलदौर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके गवास की है. मृतक की पहचान चौथम थाना क्षेत्र के ठूठी निवासी कुशो महतों का बेटा रणवीर सिंह के रूप में हुई है.
दो पक्षों में जमकर गोलीबारी
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह लगभग पांच बजे जलकर विवाद को लेकर गवास में दो पक्षों में जमकर गोलीबारी की घटना हुई.इस घटना में रणवीर सिंह गोली लगने से घायल हो गया था.इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही मौत हो गयी.
परिजनों में आक्रोश
हत्या को लेकर परिजनों में आक्रोश भी था और शव को लेकर करुआमोड़ के समीप एनएच जाम करने की कोशिश की गई.लेकिन मौके पर पहुंचकर चौथम पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिया और चौथम थाना ले आये. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है
Published By: Thakur Shaktilochan
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.