Loading election data...

Prayagraj News: प्रयागराज में BJP विधायक के बहनोई पर जानलेवा हमला, फायरिंग में एक की मौत, तीन जख्मी

शहर में तीन युवकों पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी. घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2021 8:59 AM

Prayagraj News: बीजेपी विधायक संजय गुप्ता के बहनोई समेत तीन युवकों पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी. घायलों को एसआरएन हॉस्पिटल में इलाज में लिए भर्ती कर दिया गया है, जहां एक ही इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत नाजुक बताई जा रही है. फायरिंग की घटना संगम नगरी के कीडगंज इलाके की है.

तीन थानों की फोर्स तैनात

घटना से आक्रोशित लोगों ने एक मकान में तोड़फोड़ कर उसमें आग लगा दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान कुछ गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई. सुरक्षा के लिहाज से मौके पर तीन थानों की फोर्स तैनात कर दी गई थी.

फायरिंग में एक की मौत, तीन लोग घायल

जानकारी के मुताबिक बीजेपी विधायक का बहनोई कीडगंज अपने पुश्तैनी मकान के अगले हिस्से में मिठाई और चाट की दुकान चलाता है. गुरुवार की रात बाइक सवार हमलावरों ने संदीप उर्फ भोले गुप्ता (48) पर अंधाधुंध फायरिंग की. इसमें संदीप और उनका छोटा भाई विशाल उर्फ राजन (36) की इलाज के दौरान मौत हो गई, ग्राहक रामजी (52) समेत एक छात्र नारायण तिवारी (18) जख्मी हैं.

Also Read: Prayagraj News: प्रयागराज में 18 वर्षीय लड़की की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
अक्रोशित भीड़ ने आरोपी के घर में लगाई आग

घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने आरोपियों के घर में घुसकर तोड़फोड़ की और आग लगा दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद भीड़ को नियंत्रित कर आग पर काबू पाया. सुरक्षा के लिहाज से मौके पर कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई. घटना के बाद से ही आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. घटना के संबंध में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

Also Read: Prayagraj News: लेखपाल ने घरवालों से दूर लिया था किराए का कमरा, वहीं मिली लाश, पुलिस अब थाली में खोज रही सुराग

आबकारी के निलंबित सिपाही पर आरोप

घायलों के परिजनों का कहना है कि मामला करीब 11 साल पुरानी रंजिश का है. पूर्व में भी बम से हमला हो चुका है. पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार ने इस संबंध में आबकारी के निलंबित सिपाही विमलेश पांडे और सतीश पांडे का नाम बताया है. घटना के संबंध में तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी

Next Article

Exit mobile version