Jharkhand Crime News: जामताड़ा में डकैती को अंजाम देने जा रहे बदमाशों को नारायणपुर पुलिस ने धर दबोचा. नारायणपुर पुलिस ने तीन अपराधियों को देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि पांच अपराधी अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकले. थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही इन्हें भी अरेस्ट कर लिया जायेगा.
पांच अपराधी भाग निकले
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ओमनी कार पर सवार कई बदमाश आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए नारायणपुर की ओर से जामताड़ा की ओर जा रहे हैं. थाना प्रभारी अभय कुमार ने तत्परता दिखाते हुए नारायणपुर वन विभाग कार्यालय के समीप ओमनी कार को रोका. कार में कुल 8 लोग सवार थे. टॉर्च से जब गाड़ी के अंदर देखा तो उनमें 5 बदमाश दिघारी गांव के थे. जो पूर्व में भी कई आपराधिक घटनाओं में शामिल थे. इसके बाद सभी बदमाश पुलिस के भय से जंगल की ओर भागने लगे. पीछा कर थाना प्रभारी के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर दिलीप कुमार, दीपक ठाकुर, राजेश्वरी यादव, संतोष गोस्वामी समेत दल बल ने खदेड़ कर तीनों बदमाशों को धर दबोचा, जबकि पांच बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. इस दौरान पुलिस को बदमाशों के पास से एक देसी पिस्तौल, एक लोहे का रॉड, मोबाइल फोन मिला है.
पिता-पुत्र समेत अन्य बदमाश हुए गिरफ्तार
मनोवर इकबाल, सलीमुद्दीन अंसारी, निजामुद्दीन अंसारी तीनों धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मटियाला गांव के निवासी हैं. जिनमें मनोवर अंसारी के विरुद्ध गोविंदपुर थाना में डकैती का तीन मामला दर्ज है. मनोवर अंसारी के विरूद्ध गोविंदपुर में थाना कांड संख्या 252/11,88/15 औऱ 36/15 दर्ज है. तीनों ही डकैती से जुड़ा हुआ मामला है. मनोवर अंसारी औऱ निजामुद्दीन अंसारी पिता-पुत्र हैं.
Also Read: गुमला नगर परिषद चुनाव : नवंबर में जारी हो सकती है अधिसूचना, तैयारी में जुटा जिला प्रशासन
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
थाना प्रभारी अभय कुमार ने कहा कि अपराधियों के इस गैंग में कई बुजुर्ग भी शामिल हैं, ताकि लोगों को गैंग पर संदेह ना हो. सभी लोग जामताड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पोसई के किसी घर या दुकान में डकैती की योजना के साथ जा रहे थे. समय रहते हमने तत्परता दिखाई और अपराधियों की मंशा को नाकाम किया. शेष अपराधी भी शीघ्र सलाखों के पीछे होंगे.
रिपोर्ट : उमेश कुमार, जामताड़ा