6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur News: कानपुर बार एसोसिएशन के चुनाव में फायरिंग, गोली लगने से अधिवक्ता की मौत, जांच में जुटी पुलिस

कानपुर बार एसोसिएशन के चुनाव में हवाई फायरिंग में एक अधिवक्ता की गोली लगने से मौत हो गई, फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Kanpur News: कानपुर बार एसोसिएशन के चुनाव में एक बार फिर खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. यहां चुनाव निरस्त होने के बाद हुई हवाई फायरिंग में एक अधिवक्ता को गोली लग गई, जिसके बाद गंभीर हालत में उन्हें हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उपचार के दौरान अधिवक्ता की मौत हो गई.

कानपुर बार एसोसिएशन के चुनाव हंगामा

शुक्रवार को कानपुर बार एसोसिएशन के चुनाव में इस बार जमकर हंगामा हुआ. सुबह से ही फर्जी मतदान को लेकर वकीलों में रुक-रुक कर झड़प होती रही, जिसके चलते एक-दो बार मतदान रुका, लेकिन दोपहर बाद हंगामा बढ़ा, तो मतदान रोक दिया गया. बाद में एल्डर्स कमेटी ने मतदान रद्द करने की घोषणा की तो वकीलों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी. शाम को हालात उस वक्त और बिगड़ गए जब संयुक्त मंत्री प्रकाशन का चुनाव लड़ रहे दो उम्मीदवारों के गुट आमने सामने आ गए, उनके बीच गोलीबारी शुरू हो गई.

गोली लगने से अधिवक्ता गौतम दत्त की मौत

गोली चलने से एक अधिवक्ता गौतम दत्त घायल हो गए. कचहरी परिसर में हुई घटना के बाद घायल अधिवक्ता को तुरंत उर्सला अस्पताल भेजा गया, जहां से इलाज के लिए उन्हें हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस कमिश्नर असीम अरुण सहित अधिकारियों ने मौके पर मामले की छानबीन की. फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल की जांच कर साक्ष्य जुटाए.

Also Read: Kanpur News: UP में विकास कार्यों की रैंकिंग में कानपुर 31वें स्थान पर, इन जिलों का नहीं सुधरा हाल
मौके से 315 बोर का खोखा बरामद

पुलिस कमिश्नर असीम अरुण के मुताबिक, मौके से 315 बोर का खोखा बरामद हुआ है. पुलिस का मानना है कि मतदान और इस गोलीकांड का आपस में कोई संबंध अभी तक सामने नहीं आया है. गोली चलाने वालों के नाम औपचारिक रूप से सामने आ रहे हैं. तहरीर मिलने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि भविष्य में दोबारा होने वाले मतदान के लिए एल्डर्स कमेटी के साथ बैठक करके आगे की रुपरेखा तय की जाएगी.

पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने कही ये बात

पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने बताया कि, गौतम दत्त की हत्या की दुखद घड़ी में हम परिवार के साथ हैं और न्याय दिलाएंगे. घटना की विवेचना अपराध शाखा को दी गई है. घटनास्थल के आसपास कई कैमरे हैं जिनका परीक्षण किया जा रहा है. बार के चुनाव की प्रक्रिया और व्यवस्था पर गहन विचार एवं परिवर्तन के लिए बार के वरिष्ठ सदस्यों के साथ मिलकर समीक्षा की जाएगी.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें