Moradabad News: रामपुर में एंटी करप्शन टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, रिश्वत लेते UP पुलिस का दारोगा गिरफ्तार
रामपुर में एंटी करप्शन टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता लगी है. टीम ने एक दुष्कर्म पीड़िता से रिश्वत लेते हुए दारोगा को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.
Moradabad News: रामपुर में दुष्कर्म पीड़िता से रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. यहां स्वार कोतवाली के दारोगा पीड़िता का बयान कोर्ट में 164 के तहत दर्ज कराने के लिए दरोगा ने 20 हज़ार रुपए की मांग की थी, जिसे एंटी करप्शन टीम ने ट्रैप किया गया और पैसे लेते रंगे हाथों पकड़ लिया.
एक पीड़िता से जुड़े मामले की तफ्तीश दरोगा शोकेन्द्र कुमार कर रहे थे । पीड़िता का बयान कोर्ट में 164 के तहत दर्ज़ कराने के लिए दरोगा ने 20 हज़ार रुपए की मांग की थी। जिसको ट्रैप किया गया और आज पैसे लेते रंगे हाथों पकड़ा है: अंजू भदौरिया, एंटी करप्शन टीम इंचार्ज, रामपुर (26.11) pic.twitter.com/WZBm4BJkG9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2021
दरअसल, थाना अजीमनगर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का विवाह तीन साल पहले हुआ था. शादी के बाद स्वार कोतवाली क्षेत्र के ससुराली दहेज के लिए मारने पीटने लगे. विवाहित महिला ने पति पर दुष्कर्म करने और छोटी बहन को बहला-फुसलाकर शादी करने का आरोप लगाया था.
दहेज के साथ सामूहिक दुष्कर्म का भी मामलापीड़ित महिला के मुताबिक, दहेज के लिए न सिर्फ प्रताड़ित किया गया, बल्कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म भी किया गया. इसके अलावा महिला का गर्भपात तक करा दिया गया था. विवाहिता ने स्वार कोतवाली में 11 अक्टूबर को मामला दर्ज कराया था.
Also Read: Gorakhpur News: सिंचाई विभाग का क्लर्क रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार, फाइल पास कराने के बदले मांगी थी कमीशन दारोगा ने की 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांगइस पूरे घटनाक्रम में बरेली के एडीजी के आदेश के बाद पुलिस ने पीड़िता के पति समेत 11 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी. पीड़िता जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी चाहती थी, इसके लिए वह लगातार चक्कर भी काट रही थी, लेकिन मामले की विवेचना कर रहे दारोगा ने आरोपितों को पकड़ने और पीड़िता के धारा 164 में बयान दर्ज कराने के नाम पर 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग की.
रंगेहाथों किया गिरफ्तारपीड़ित परिवार से दरोगा की ओर से लगातार रिश्वत की मांग की जा रही थी, इससे परेशान होकर उन्होंने एंटी करप्शन मुरादाबाद में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद एंटी करप्शन टीम ने दारोगा को मांगे गए रिश्वत के रुपए देने को कहा. टीम भी पीछे-पीछे दरोगा के आवास पर पहुंच गई. पीड़ित पक्ष ने जैसे रिश्वत दी मौके पर एंटी करप्शन की टीम पहुंच गई, और दरोगा को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया.