झारखंड के धनबाद में अपराधियों का दुस्साहस, रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

धनबाद जिले में अपराधियों ने रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. अज्ञात अपराधियों ने पीके रॉय कॉलेज के पास गोली मार दी. सरायढेला पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गयी है. पुलिस उपाधीक्षक अमर कुमार पांडेय भी मौके पर पहुंचे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2023 10:20 AM

झारखंड के धनबाद जिले में अपराधियों ने रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. अज्ञात अपराधियों ने पीके रॉय कॉलेज के पास गोली मारी. गंभीर स्थिति को देखते हुए SNMMCH के डॉक्टरों ने असर्फी अस्पताल रेफर कर दिया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. खबर मिलते ही सरायढेला पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी लेकर छानबीन में जुट गयी है. इतना ही नहीं, पुलिस उपाधीक्षक अमर कुमार पांडेय भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुट गयी है.

घात लगाए अपराधियों ने मारी गोली

धनबाद में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. पुलिस हत्या की एक गुत्थी सुलझा नहीं पाती कि दूसरी घटना को अंजाम दे दिया जा रहा है. पीके रॉय कॉलेज के पास अपराधियों ने रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना बुधवार की सुबह हुई है. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उपेंद्र सिंह अपने बच्चे को कॉलेज छोड़ने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाये दो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी.

Also Read: Budget 2023 Expectations: बजट से एमएसएमई एवं स्टार्टअप को लेकर क्या हैं उम्मीदें

रिश्तेदारों से था विवाद

जानकारी के मुताबिक उपेंद्र सिंह का अपने रिश्तेदारों से विवाद चल रहा था. इसके अलावा गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान से भी अदावत थी. घटना के पीछे कारणों की जांच में धनबाद की पुलिस जुट गयी है.

Also Read: कोमालिका बारी : तीरंदाज बिटिया के लिए गरीब पिता ने बेच दिया था घर, अब ऐसे देश की शान बढ़ा रही गोल्डन गर्ल

Next Article

Exit mobile version