29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: बुझ गया घर का इकलौता चिराग, लापता चार साल के बच्चे का शव तालाब से बरामद, हत्या की आशंका

खोजबीन के बाद नहीं मिलने पर परिजन मरकच्चो थाना पंहुचे और बच्चे की खोजबीन के लिए पुलिस को आवेदन दिया, लेकिन इसी बीच कुछ ग्रामीण तालाब की ओर गए तो बच्चे का शव वहां तैरता हुआ पाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मरकच्चो: झारखंड के कोडरमा जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र की मुरकमनाई पंचायत अंतर्गत मुरकमनाई टांड़ से शनिवार की दोपहर से गायब चार वर्षीय शिव कुमार गोस्वामी (पिता-राहुल गोस्वामी) का शव रविवार की सुबह गांव के ही बगल धुंधी आहर के उत्तरी छोर पर पाया गया. बच्चे का शव मिलने की खबर सुनते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. बच्चे के परिजन भी दौड़ते हुए वहां पंहुचे. बच्चे का शव देखते ही परिजन रोने लगे. ग्रामीणों ने इसकी सूचना मरकच्चो पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी लव कुमार, एसआई एसएन मिश्रा, एसआई अनिल टोप्पो पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पंहुचे. इसी बीच जानकारी मिलने पर डीएसपी दिवाकर कुमार भी घटनास्थल पर पंहुचे और बच्चे के शव को तालाब से बाहर निकलवाया. बच्चे के गले में निशान देख उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है.

रातभर परेशान रहे परिजन

जानकारी के अनुसार बच्चा शनिवार की दोपहर से ही गायब था. परिजनों ने बताया कि बच्चा स्थानीय नोबल पब्लिक स्कूल में पढ़ता था. शनिवार की दोपहर वो स्कूल से लौटा था. बच्चे के दादा ने उसे दूध का बोतल दिया, जिसे वो पीते हुए बाहर निकल गया. बच्चे की मां आंगनबाड़ी में सहायिका के रूप में काम करती है. उस वक्त वो आंगनबाड़ी में थी. बच्चे की मां जब आंगनबाड़ी से लौटी तो अपने बच्चे को घर में न देख ढूंढ़ने लगी. आसपड़ोस में भी खोजने के बाद बच्चे का कोई पता नहीं चला. रातभर परिजन बच्चे को इधर-उधर ढूंढते रहे, लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला.

Also Read: विश्व हिंदू परिषद की दुर्गा वाहिनी नवरात्र में करती है शस्त्र पूजन, बता रही हैं प्रांत संयोजिका अनुराधा कच्छप

पुलिस को अभी नहीं मिली है सफलता

रविवार की सुबह परिजन मरकच्चो थाना पंहुचे और बच्चे की खोजबीन के लिए पुलिस को आवेदन दिया, लेकिन इसी बीच कुछ ग्रामीण तालाब की ओर गए तो बच्चे का शव वहां तैरता हुआ पाया. घटना को लेकर परिजनों ने बच्चे की हत्या की आशंका जताई है. दोपहर लगभग पौने दो बजे डॉग स्क्वॉयड के साथ जांच टीम भी घटनास्थल पर पंहुची तथा अपनी जांच शुरू की. इस दौरान स्क्वॉयड डॉग घटनास्थल के अलावा आसपास के खेतों से होते हुए मृतक के घर पहुंचा फिर वहां से घर से लगभग सौ मीटर की दूरी पर स्थित अर्धनिर्मित खाली मकान के पास भी गया, लेकिन पुलिस ख़ास निष्कर्ष तक नहीं पहुंच पायी.

Also Read: झारखंड: मुठभेड़ में जख्मी नाबालिग को जंगल में छोड़कर भागे नक्सली, पुलिस ने ऐसे बचायी जान, देखें VIDEO

घर का इकलौता चिराग था बच्चा

लगभग सवा घंटे की जांच के बाद डॉग स्क्वॉयड की टीम वापस लौट गयी. जिसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा ले जाया गया. मृतक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. मृतक का पिता मुंबई में काम करता है और एक दिन पहले ही अपने घर लौटा था. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Also Read: Dream 11 Team: ड्रीम इलेवन ने झारखंड के आठवीं पास सोनू को रातोंरात बनाया करोड़पति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें