Loading election data...

Jharkhand Crime News : भाई की हत्या कर दफनाने की आरोपी बहन व उसका प्रेमी अरेस्ट, ऐसे शव तक पहुंची पुलिस

Jharkhand Crime News : पुलिस उपाधीक्षक डॉ वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि चंचला कुमारी के द्वारा अपने सहयोगी के साथ मिलकर इस तरह का जघन्य कार्य किया गया है. युवती और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनसे पूछताछ की जा रही है. दंडाधिकारी शिव शंकर पांडेय ने कहा कि बहन द्वारा ये षड्यंत्र रचा गया है.

By Guru Swarup Mishra | September 11, 2022 6:18 PM

Jharkhand Crime News : झारखंड के रामगढ़ जिले के पतरातू के बरतुआ गांव निवासी रोहित कुमार की हत्या कर सगी बहन व उसके प्रेमी ने उसे दफना दिया था. आज रविवार को उसका शव बाहर निकाला गया. दंडाधिकारी शिवशंकर पांडेय व पुलिस की उपस्थिति में शव को बाहर निकाला गया. शव को बाहर निकालने के बाद उसकी पैकिंग कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. आपको बता दें कि पुलिस ने भाई की हत्या की आरोपी बहन चंचला कुमारी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है.

मृतक की बहन व उसके प्रेमी से पूछताछ जारी

पुलिस उपाधीक्षक डॉ वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि युवती चंचला कुमारी के द्वारा अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर इस तरह का जघन्य कार्य किया गया है. युवती और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनसे पूछताछ की जा रही है. दंडाधिकारी शिव शंकर पांडेय ने कहा कि युवती के द्वारा इतना बड़ा षड्यंत्र किया गया है. इस मामले को लेकर फिलहाल पुलिस प्रशासन अपना कार्य कर रही है. अनुसंधान के क्रम में यदि अन्य और भी दोषी होंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.

Also Read: Jharkhand Crime News: झारखंड में प्रेमी के साथ मिलकर बहन ने भाई को मार डाला, दफनाया, पुलिस ने किया अरेस्ट

क्या था पूरा मामला

पतरातू के बरतुआ गांव निवासी 21 वर्षीय रोहित कुमार 30 जून 2022 से लापता हुआ था. वह रांची के चुटिया में रह रहा था. रोहित की सगी बड़ी बहन चंचला कुमारी ने उसे फोन कर रांची के चांदनी चौक बुलाया था और वहां से पतरातू लेकर आई थी. उस वक्त से रोहित लापता था. लापता होने की वजह से उसके पिता विद्युत कर्मी नरेश महतो ने चुटिया थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद से पुलिस और रोहित के परिजन लगातार खोजबीन में जुटे थे. 9 सितंबर को इस बात का खुलासा होने के बाद कि रोहित अब इस दुनिया में नहीं है. चुटिया पुलिस ने पतरातू पहुंचकर रोहित की बहन चंचला कुमारी को गिरफ्तार किया. चंचला ने इस बात को स्वीकार किया. इसके बाद चंचला के प्रेमी और सहयोगी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चंचला की निशानदेही पर पुलिस ने रविवार को दंडाधिकारी की मौजूदगी में रोहित के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक डॉ वीरेंद्र चौधरी, अंचल अधिकारी शिव शंकर पांडेय, पतरातू पुलिस इंस्पेक्टर रोहित कुमार महतो, थाना प्रभारी गौतम कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Also Read: Prabhat Khabar Special : झारखंड की आदिम जनजाति सबरों की जोखिम में जान, बारिश में ऐसे रहने को हैं मजबूर

रिपोर्ट : अजय तिवारी, पतरातू, रामगढ़

Next Article

Exit mobile version