झारखंड: सीसीएल अफसर के बेटे मनिंद्र कुमार झा का अब तक सुराग नहीं, अपहरण की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

मिली जानकारी के अनुसार वह कुछ दिन पहले बहन-बहनोई से मिलने दिल्ली गया था. बहनोई दिल्ली में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं. सात जुलाई को वह दिल्ली से भुनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस से लौट रहा था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2023 10:03 PM
an image

बरही, हजारीबाग: 8 जुलाई की सुबह से युवक मनिंद्र कुमार झा लापता है. उसका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है. उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है. वह सीसीएल तापिन नॉर्थ में ओवर मैन के पद पर कार्यरत संजय झा का पुत्र है. दिल्ली से लौटकर वह एनआईटी जमशेदपुर में एडमिशन लेनेवाला था. पुलिस जांच में जुट गयी है.

दिल्ली से घर लौट रहा था मनिंद्र

मिली जानकारी के अनुसार वह कुछ दिन पहले बहन-बहनोई से मिलने दिल्ली गया था. बहनोई दिल्ली में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं. सात जुलाई को वह दिल्ली से भुनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस से लौट रहा था. 8 जुलाई की सुबह 5.40 बजे भुनेश्वर राजधानी से कोडरमा स्टेशन पर उतरा था. जैसा कि उसने फोन करके पिता को बताया था. फिर मोबाइल से कॉल करके बताया कि कोडरमा स्टेशन से हज़ारीबाग़ के लिए बस पकड़ रहे हैं, पर वह 40 घंटे बीतने के बाद भी घर नहीं पहुंचा. उसने आखरी कॉल बरही से सुबह 6.46 बजे किया था. इसके बाद से उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया है. लापता मनिंद्र का पता नहीं चलने से परिजन परेशान हैं. पिता संजय झा रविवार को बरही आये व बरही थाना में आवेदन दिया है. बरही डीएसपी से भी मिले. बरही थाना की पुलिस मामले की तफ़्तीश में जुट गयी है. आपको बता दें कि मनिंद्र कुमार झा मेधावी स्टूडेंट है. उसका चयन जमशेदपुर एनआईटी में हो गया है. दिल्ली से लौटकर वह एडमिशन लेने वाला था.

Also Read: झारखंड: गया-कोडरमा रेलखंड पर मालगाड़ी बेपटरी, एक घंटे बाद शुरू हुआ ट्रेनों का परिचालन

सीडीआर निकाली जाएगी

बरही डीएसपी नाज़िर अख्तर ने बताया कि लापता मनिंद्र का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. उसके मोबाइल की सीडीआर निकाली जा रही है. शायद इसी से कुछ सुराग मिल जाए.

Also Read: विश्व हिंदू परिषद की प्रांत कार्यसमिति की बैठक में धर्मांतरण व समान नागरिक संहिता पर क्या बोले मिलिंद परांडे?

Exit mobile version