रजरप्पा (रामगढ़): रजरप्पा प्रोजेक्ट में कार्यरत सीसीएल कर्मी आशीष कुमार बनर्जी की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. इनका इलाज मेदांता हॉस्पिटल में चल रहा है. आपको बता दें कि रविवार दोपहर लगभग दो बजे ड्यूटी जाने के क्रम में आशीष कुमार बनर्जी को आवासीय कॉलोनी स्थित सरना स्थल मोड़ के समीप अपराधियों ने गोली मार दी थी. इस कारण वे गंभीर रूप से घायल हो गये थे. घायलावस्था में सदर अस्पताल रामगढ़ में प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया था. इसके बाद परिजनों द्वारा मेदांता अस्पताल में इनका इलाज कराया जा रहा है. परिजनों के अनुसार रात लगभग 11 बजे आशीष का ऑपरेशन किया गया था. इस घटना को लेकर पुलिस तहकीकात में जुटी हुई है, लेकिन अब तक पुलिस द्वारा इस मामले में कोई खुलासा नहीं किया गया है.
ड्यूटी जाने के दौरान मारी गोली
जानकारी के अनुसार वारदात के दूसरे दिन सोमवार को भी एसडीपीओ किशोर कुमार रजक के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों द्वारा कई जगह छापेमारी अभियान चलाया गया. बताते चलें कि आशीष कुमार बनर्जी ड्यूटी पर जा रहे थे. इस बीच घात लगाये बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली मार दी थी. इन्हें छाती और पेट में गोली लगी है. अपराधी इन्हें मृत समझकर भाग गये थे, लेकिन आशीष ने किसी तरह उठकर एक व्यक्ति से मदद लेकर घर तक पहुंचे थे. इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया.
लोगों में दहशत
इस घटना को लेकर क्षेत्र में अब भी कई तरह की चर्चाएं की जा रही हैं. साथ ही इस क्षेत्र के लोगों में दहशत भी कायम हैं. लोगों का कहना है कि रजरप्पा क्षेत्र में दिन प्रतिदिन बड़ी घटनाएं हो रही हैं. इस कारण कामगारों में भय का माहौल है. इनका कहना है कि तीनों पाली में काम करने के लिए इन्हें खदान, वाशरी, वेश वर्कशॉप जाना पड़ता है. ऐसी स्थिति में ड्यूटी जाने में भी डर लग रहा है.
प्रशिक्षण पाकर प्रगतिशील किसानों ने जैविक खेती का लिया संकल्प
रांची: रामगढ़ जिले के गोला, हजारीबाग सदर एवं सिमडेगा के प्रगतिशील किसानों के लिए जैविक खेती कार्यक्रम के तहत रामकृष्ण मिशन में परिभ्रमण एवं वाह्य प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. ओफाज के तत्वावधान में इसका आयोजन किया गया. इसमें किसानों को जैविक खेती के फायदे बताए गए. किसानों ने जैविक खेती का संकल्प लिया. मौके पर प्रोजेक्ट मैनेजर राजकिशोर एवं डीजीएम वल्लभ समेत अन्य मौजूद थे.
डीएसपीएमयू टीआरएल के स्टूडेंट्स शैक्षणिक भ्रमण कर लौटे रांची
रांची: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय की खोरठा भाषा विभाग के छात्र-छात्राओं की टीम शैक्षणिक भ्रमण कर चतरा से वापस रांची लौटी. इस शैक्षणिक भ्रमण का नेतृत्व टीआरएल संकाय के को-ऑर्डिनेटर सह खोरठा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार ने किया. उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राएं चतरा जिले में अवस्थित इटखोरी, भद्रकाली मंदिर एवं तमासिन फॉल का भ्रमण किया और वहां से जुड़ी हुई सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, पौराणिक, धार्मिक और इनसे जुड़ी कई पहलुओं पर जानकारियां इकट्ठा कीं. शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास की महत्वपूर्ण कड़ी है. इससे छात्र-छात्राओं को अपने और दूसरों के अनुभव सीखने का अच्छा अवसर मिलता है.
व्यावहारिक ज्ञान के लिए है जरूरी
इस संबंध में विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ अजय कुमार ने कहा कि छात्रों में शैक्षणिक भ्रमण से छात्रों में व्यावहारिक ज्ञान एवं शैक्षणिक ज्ञान मिलेगा, जिससे छात्र-छात्राएं अपने स्थानीय परंपरा, रीति रिवाज से अवगत हो पायेंगे. उन्होंने कहा कि किताबी ज्ञान के साथ ही छात्र-छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण पर भेजना बहुत जरूरी है. शैक्षिक भ्रमण से छात्र छात्राओं के दृष्टिकोण में विस्तार होता है.
ये थे शामिल
इस शैक्षणिक भ्रमण में मुख्य रूप से सहायक प्राध्यापक सुशीला कुमारी, शोध छात्र सुचित कुमार, अशोक पुराण, रूपेश कुमार, कमलेश कुमार महतो, मनोज कुमार गोप, दिनेश्वर मुण्डा,दिनेश कुमार,रजक सागर कुमार, नितेश महतो, विवेक कुमार, उर्मिला कुमारी, रेखा कुमारी, मनोरमा कुमारी सहित 60 सदस्यीय टीम शामिल थे.
8 सूत्री मांगों को लेकर सौंपा स्मार पत्र
रांची जवाहर लाल नेहरू बस सेवा व रांची नगर निगम के कर्मचारियों की 8 सूत्री मांगों को लेकर रांची नगर आयुक्त से एक प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर उन्हें स्मार पत्र सौंपा और अपनी जायज मांगों को जल्द से जल्द लागू करने का आग्रह किया. नगर आयुक्त ने आश्वासन देते हुए कहा कि आप लोगों की सभी मांगें न्यायसंगत हैं और हमलोगों ने इसे सख्ती से लागू करने का निर्देश जारी किया है. सभी लोगों को बैंकों के माध्यम से वेतन भुगतान, बसों में भाड़ा चार्ट, महिला बस में महिला कंडक्टर एवं कोई भी नोडल एजेंसी निविदा लेगी, वह सभी पुराने कर्मचारियों की सेवा जारी रखेगी. इस प्रतिनिधिमंडल में सीपीआई के अजय सिंह, झामुमो के महानगर के पूर्व प्रवक्ता जीत गुप्ता, यूनियन के नेता इम्तियाज अहमद खान, नीरज सिंह, सिमरन मिंज शामिल थी.
मजदूरों का महापड़ाव राजभवन पर 10 अगस्त को
केन्द्र सरकार की मजदूर और राष्ट्र विरोधी नीतियों के खिलाफ आगामी 10 अगस्त 2023 को रांची में राजभवन के समक्ष मज़दूर महापड़ाव अयोजित होगा. इसकी तैयारी की समीक्षा के लिए सीटू राज्य कार्यालय संयुक्त ट्रेड यूनियनों की बैठक हुई. इसमें एटक, एकटू, इंटक समेत अन्य केन्द्रीय यूनियनों के नेतागण शामिल हुए. मजदूर महापड़ाव के पूर्व अब तक चार प्रमंडलों में कनवेंशन आयोजित किया गया. राज्य सघन जनसम्पर्क आभियान चलाने एवं चौक चौराहों पर नुक्कड़ सभा संयुक्त रूप से करने का फैसला लिया गया. मजदूर महापड़ाव झारखंड के रांची और धनबाद में होगा. बैठक में सीटू के महासचिव विश्वदेव, ऐक्टू के प्रदेश महासचिव शुभेंदु सेन एटक के जिला सचिव सचिदानद मिश्र के अलावा निर्माण फैडरेशन के नेता भुवनेश्वर केवट, कर्मचारी महासंघ के सुनील साह, संजय पासवान प्रतीक कुमार आदि मुख्य रूप से शामिल थे.