झारखंड: चंदवा थाने के चौकीदार की गोली मारकर हत्या, विरोध में सड़क जाम, जांच में जुटी पुलिस
चौकीदार मो सदीक अंसारी की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना चंदवा-माल्ह्न-मैक्लुस्कीगंज (सीएमएम) पथ स्थित दुबी पेट्रोल पंप के समीप की है. सदीक माल्हन पंचायत के चौकीदार थे. इसके विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दी.
चंदवा, सुमित: झारखंड के लातेहार जिले के चंदवा में मंगलवार की दोपहर बाद स्थानीय थाना में कार्यरत चौकीदार मो सदीक अंसारी की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना चंदवा-माल्ह्न-मैक्लुस्कीगंज (सीएमएम) पथ स्थित दुबी पेट्रोल पंप के समीप की है. सदीक माल्हन पंचायत के चौकीदार थे. इसके विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दी. जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर बाद वे अपनी बाइक से थाने के काम को लेकर माल्हन गांव गये थे. यहां से लौटने के क्रम में उस स्थान पर अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. हत्या के पीछे किसका हाथ है? इस संबंध में अब तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है. यह आपराधिक घटना है या उग्रवादी घटना इस पर भी संशय बना हुआ है.
भाकपा नेता ने पहुंचाया अस्पताल
जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर के बाद सदीक उस स्थान पर घायल पड़े थे. इस दौरान लोहरसी की ओर से चंदवा आ रहे भाकपा नेता प्रमोद साहू की नजर उनपर पड़ी. पहचान के बाद उन्होंने तत्काल मामले की जानकारी चंदवा थाने को दी. मानवता का परिचय देते हुए उन्हें ऑटो की मदद से अस्पताल पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों की मानें तो उन्हें सिर व छाती के नीचे एक-एक गोली लगी है.
Also Read: झारखंड: 15 लाख के इनामी माओवादी सबजोनल कमांडर नवीन यादव ने किया सरेंडर, बूढ़ा पहाड़ से था कनेक्शन
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. यहां पुलिस ने एक लोडेड पिस्तौल भी बरामद किया है. यहा काफी मात्रा में खून फैला था. फिलहाल पुलिस कुछ भी नहीं बता पा रही है. अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. मृतक चौकीदार अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्री व चार पुत्र छोड़ गए हैं. सदीक पूरे प्रखंड में काफी मिलनसार चौकीदार थे. थाने के हर मामले में वह बढ़चढ़ कर आगे रहते थे. समाज में भी उनकी अच्छी पकड़ थी.
परिजनों व ग्रामीणों ने की सड़क जाम
अस्पताल में चौकीदार की मौत की सूचना पूरे शहर में आग की तरह फैल गयी. धीरे-धीरे यहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये. लोग शव लेकर इंदिरा गांधी चौक पहुंचे. शव के साथ सड़क जाम कर दिया. लोग जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने, चंदवा की बिगड़ी कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने व मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.