झारखंड: कहासुनी में बढ़ा विवाद, पति ने पत्नी को पत्थर से कूचकर मार डाला, पुलिस ने किया अरेस्ट

कहासुनी में पति ने अपनी पत्नी की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंक दिया. शुक्रवार को ग्रामीणों ने शव को देखकर पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर थाना प्रभारी जगन्नाथ पान घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2023 7:54 PM
an image

बोरियो: साहिबगंज जिले के बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत बेडोडंडी पहाड़ में पति ने अपनी पत्नी की क्रूरतापूर्वक पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार बेडोडंडी पहाड़ निवासी छोटा जंगलू पहाड़िया अपनी पत्नी छोटा झुपरी पहाड़िन (40 वर्ष) के साथ 19 अप्रैल को बांझी में फादर अंथोनी मुर्मू के 38वां शहादत दिवस के अवसर पर आयोजित मेले में गया था. मेले से वापस लौटने के क्रम में किसी बात पर कहासुनी हो गयी. विवाद इतना बढ़ गया कि अपनी ही पत्नी की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी और गांव से बाहर झाड़ियों में फेंक दिया. इधर, पुलिस ने आरोपी पति छोटा जंगलू पहाड़िया को गिरफ्तार कर लिया है.

कहासुनी में ले ली जान

कहासुनी में पति ने अपनी पत्नी की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंक दिया. शुक्रवार को ग्रामीणों ने शव को देखकर पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर थाना प्रभारी जगन्नाथ पान घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

Also Read: झारखंड का एक गांव, जिसका नाम लेने में ग्रामीणों को आती है काफी शर्म, नाम सुनकर आप भी चौंक जायेंगे

आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बताया जाता है कि मृतका की दो शादी हुई थी. पहली शादी उसी गांव के जंगलू पहाड़िया के साथ हुई थी. जंगलू पहाड़िया की मौत के बाद महिला ने दूसरी शादी उसी गांव के छोटा जंगलू पहाड़िया से की. मृतका के सात बच्चे हैं. पहले पति से दो और दूसरे पति से पांच बच्चे हैं. मृतका का मायके बोरियो थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव में है. इधर, पुलिस ने आरोपी पति छोटा जंगलू पहाड़िया को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी जगन्नाथ पान ने बताया कि मृतका के परिजनों के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

Also Read: सिविल सर्विसेज डे: सीएम हेमंत सोरेन ने अफसरों को दिया झारखंड की तरक्की का मंत्र, कम्युनिकेशन को बताया अहम

Exit mobile version