Loading election data...

Jharkhand Crime News: झारखंड के आदित्यपुर में दंपती ने की खुदकुशी, पारिवारिक कलह से तंग आकर दे दी जान

पारिवारिक कलह से परेशान मुकेश अग्रवाल व उनकी पत्नी वीणा अग्रवाल ने फांसी लगा ली. घटना के समय मृतक मुकेश के वृद्ध व चलने में असमर्थ पिता व चार वर्षीय पुत्र घर में थे. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस दोनों को फंदे से उतार कर एमजीएम अस्पताल ले गयी, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया

By Guru Swarup Mishra | October 22, 2022 9:45 PM

Jharkhand Crime News: झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में दिंदली स्थित आवास बोर्ड की मकान संख्या (एमआइजी 3/6)में पारिवारिक कलह से परेशान मुकेश अग्रवाल व उनकी पत्नी वीणा अग्रवाल ने फांसी लगा ली. घटना के समय मृतक मुकेश के वृद्ध व चलने में असमर्थ पिता व चार वर्षीय पुत्र घर में थे. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस दोनों को फंदे से उतार कर एमजीएम अस्पताल ले गयी, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक तीन साल पहले खरीदे गये उस घर में अपनी पत्नी, बच्चा व वृद्ध माता-पिता के साथ रह रहा था.

थाना से लौटने के बाद कर ली खुदकुशी

पड़ोसियों ने बताया कि दोनों पति-पत्नी वृद्ध माता-पिता की काफी देखभाल करते थे. मां का पैर टूट जाने पर उनकी चिकित्सा व सेवा में कोई कमी नहीं की गयी थी, जबकि मृतक फूड डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था. घरेलू विवाद का मामला थाना व कोर्ट तक जा चुका था. घटना के एक दिन पूर्व व घटना के दिन भी मामला थाना पहुंचा था. दंपती थाना भी गये थे और वहां से वापस आने के बाद दोनों ने आत्महत्या कर ली.

Also Read: Jharkhand News: धनबाद में नशे में धुत्त कृषि बाजार समिति के सचिव ने रात में बुजुर्ग मजदूर को पीटा !

सुसाइड नोट में जताया हताशा

मृत दंपती ने फंदे पर झूलने से पहले संयुक्त रूप से सुसाइड नोट लिखकर छोड़ा था. एक पन्ने में लिखा यह नोट पुलिस ने उसी कमरे से बरामद किया. इसमें दोनों ने घरेलू विवाद में परिवार, पुलिस व समाज का साथ नहीं मिलने व उन पर भरोसा नहीं किये जाने की बात कही. इधर, इस घटना को लेकर मृतका वीणा अग्रवाल के मायके वालों ने उसके सास, ससुर व जेठ-जेठानियों पर प्रताड़ित करने तथा थाना में पुलिस द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किए जाने का आरोप लगाया.

Also Read: Crime News: पलामू में Social Media पर हथियार लहराता Video वायरल, 7 अरेस्ट, मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा

थाना में कोई दुर्व्यवहार नहीं हुआ

थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि मृत दंपती के साथ थाना में कोई दुर्व्यवहार नहीं किया गया. पारिवारिक विवाद में उनके बुजुर्ग सास-ससुर ने शुक्रवार को आवेदन दिया था कि कोर्ट के निर्णय के अनुसार उन्हें गुजारा भत्ता नहीं दिया जा रहा है. मृतक के भाइयों को भी बुलाया गया था और उन्हें समझा-बुझा कर भेजा गया था. यहां से जाने के बाद भी सास, बहू व गोतनी में झगड़ा हुआ था. मृतका के मायके की ओर से अभी कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. दोनों के शवों का पोस्टमार्टम रविवार को होगा.

Next Article

Exit mobile version