13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News: धनबाद के पूर्वी टुंडी में दंपती की हत्या, तीन लोगों से पूछताछ कर रही पुलिस

धनबाद के पूर्वी टुंडी में पति-पत्नी की हत्या मामले में पूछताछ के लिए पुलिस ने अमीन मरांडी, उसकी पत्नी मंगोली मरांडी एवं उसके छोटे पुत्र अनील मरांडी उर्फ गुड्डू को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है. ग्रामीणों की मानें, तो बड़ी बेरहमी से इनकी हत्या की गयी है.

Jharkhand Crime News: धनबाद जिले के पूर्वी टुण्डी की रूपन पंचायत अंतर्गत फूलपहाड़ी गांव में पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. सुकोल मरांडी (58 वर्ष) एवं उसकी पत्नी दखन मरांडी (55 वर्ष) का शव उसके घर के बरामदे में उसके पुत्र सुकलाल मरांडी ने देखा. इसके बाद घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली. पूछताछ के लिए पुलिस ने अमीन मरांडी, उसकी पत्नी मंगोली मरांडी एवं उसके छोटे पुत्र अनील मरांडी उर्फ गुड्डू को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है.

अमीन मरांडी से रहा है विवाद

धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी इलाके में डबल मर्डर से लोग दहशत में हैं. पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या की गयी है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. पति-पत्नी के सिर पर बेरहमी से किसी धारदार हथियार से वार किया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि बड़ी बेरहमी से दंपती की हत्या की गयी है. मृतक के पुत्र सुकलाल मरांडी ने कहा कि गांव के ही अमीन मरांडी से कई बार उसका विवाद हो चुका है. घटना के एक दिन पूर्व भी मृतक का बैल अमीन की बारी में घुस गया था. इसे लेकर दोनों में विवाद हुआ था और सुबह दोनों का शव पाया गया है.

Also Read: PHOTO: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, सामान जब्त, वसूला जुर्माना

हिरासत में लेकर पूछताछ

घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस निरीक्षक सुधीर प्रसाद, सब इंस्पेक्टर लिखन हेम्ब्रम, वीर अभिमन्यु घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए हैं. घटना से संबंधित पूछताछ के लिए तीन लोगों अमीन मरांडी, उसकी पत्नी मंगोली मरांडी एवं उसके छोटे पुत्र अनील मरांडी उर्फ गुड्डू को पुलिस थाने ले गयी है. इनसे पूछताछ की जा रही है.

Also Read: फ्लाईओवर से जमशेदपुरवासियों को मिलेगी जाम से मुक्ति,झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कही ये बात

रिपोर्ट : भागवत, पूर्वी टुंडी, धनबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें