15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prayagraj News: पत्नी से अवैध संबंधों के शक में युवक की कर दी थी निर्मम हत्या, कोर्ट ने सुनाई उम्र कैद की सजा

प्रयागराज में अनैतिक संबंधों के शक में की गई हत्या के मामले में कोर्ट ने रूपचंद पाल और दक्खीं पाल को उम्र कैद की सजा सुनाई है. कोर्ट ने दोनों पर 25 -25 हजार का जुर्माना भी लगाया है.

Prayagraj News: जिला न्यायालय ने अनैतिक संबंधों के शक में की गई हत्या के मामले में आरोप साबित होने पर रूपचंद पाल और दक्खीं पाल को उम्र कैद की सजा सुनाई है. कोर्ट ने दोनों पर 25 -25 हजार का जुर्माना भी लगाया है. यह फैसला अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मिताली गोविंदराव ने सुनाया है मामले में एडीजीसी अशोक कुमार मौर्य और बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने अपने पक्ष रखे. कोर्ट ने जुर्माने की आधी धनराशि मृतक के परिवार को देने का आदेश दिया .

26 अक्टूबर 2015 का है मामला

गौरतलब है की मामला थाना सिविल लाइंस 26 अक्टूबर 2015 का है. वादी राधेश्याम तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, उसके पुत्र विनोद कुमार तिवारी (30) ने 2012 में आर्य समाज मंदिर में गायत्री पाल से विवाह किया था. दोनों साथ रह रहे थे. इन्हीं के साथ आरोपी रूपचंद पाल अपनी पत्नी के साथ रह रहा था. रूपचंद पाल को शक था कि उसकी पत्नी से मृतक के अनैतिक संबंध हैं. शक के आधार पर आरोपी ने वादी के पुत्र विनोद कुमार की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी.

कमरे में मिली थी लाश

पुलिस ने मृतक का शव कमरे के अंदर और दोनों कटे हाथ बाथरूम से बरामद किए थे. अभियोजन पक्ष ने आरोप साबित करने के लिए छः गवाह पेश किए. कोर्ट ने सजा पर बहस सुनने के बाद दोनों आरोपियों रूपचंद पाल और दक्खीं लाल पाल को उम्र कैद की सजा सुनाई है. और 25 -25 हजार का जुर्माना भी लगाया.

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें