झारखंड: 18 लाख से अधिक कैश समेत एसबीआई की एटीएम मशीन उठाकर ले गए अपराधी, जांच में जुटी पुलिस
बरही डीएसपी नाज़िर अख्तर ने बताया कि अपराधियों ने बरसोत एटीएम लूट की घटना को हजारीबाग एटीएम लूटकांड के पैटर्न पर अंजाम दिया है. इसमें सात-आठ लोग रहे होंगे. जल्द सुराग मिल जाएगा व अपराधियों को दबोच लिया जाएगा.
हज़ारीबाग (जावेद इस्लाम): हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र के नगर बरसोत में अपराधी एसबीआई की एटीएम मशीन उठाकर ले गए. एटीएम में 18 लाख 11 हज़ार 500 रुपये थे. ये घटना बुधवार रात की है. एटीएम मशीन बरसोत में जीटी रोड पर मनोज कुमार के मकान में लगी थी. वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी एटीएम के पास खड़ी मकान मालिक की सवारी गाड़ी (बीआर 48/7707) को भी अपने साथ ले गए. बरही डीएसपी नाज़िर अख्तर ने बताया कि अपराधियों ने बरसोत एटीएम लूट की घटना को हजारीबाग एटीएम लूटकांड के पैटर्न पर अंजाम दिया है. इसमें सात-आठ लोग रहे होंगे. जल्द सुराग मिल जाएगा व अपराधियों को दबोच लिया जाएगा. इधर, बैंक के अधिकारियों ने वारदात के समय एटीएम मशीन में 18,11,500 रुपये कैश होने की पुष्टि की है.
मकान मालिक को ऐसे मिली जानकारी
मकान मालिक मनोज कुमार ने बताया कि वह रात के करीब ग्यारह बजे एटीएम का शटर बन्द कर लॉक किए. एटीएम का शटर रात में लॉक करने व सुबह शटर को अनलॉक करने की जिम्मेवारी उन्हीं की है. वे बताते हैं कि गुरुवार की सुबह छह बजे जब वे सो कर उठे तो देखा कि सवारी गाड़ी दरवाजे पर मौजूद नहीं है व एटीएम रूम का शटर टूटा हुआ है. रूम खोलकर देखा तो भीतर एटीएम मशीन भी गायब थी.
अपराधियों के चेहरे ढंके हुए थे
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात करीब 12 बजे एटीएम के शटर का लॉक तोड़कर अपराधी अंदर घुसे थे. सीसीटीवी कैमरे में जो तस्वीर कैप्चर हुई है, उसमें उनके चेहरे ढंके हुए थे. उनके हाथ में बैग था. उसमें औजार रहे होंगे. उन्होंने एटीएम रूम में लगे चारों सीसीटीवी कैमरे पर ब्लैक स्प्रे मार कर उसे नाकाम कर दिया. इसके बाद औजार की मदद से एटीएम मशीन को उखाड़ कर वाहन में लोड कर ले गए. सीसीटीवी के मॉनिटर में मुंह ढके जिन अपराधियों की फोटो कैप्चर हुई है, वे पहचाने नहीं जा सके है. 12.20 के बाद मॉनिटर पर कुछ भी दिखना बन्द हो गया था. सूचना मिलने पर बरही एसडीओ पूनम कुज़ूर, डीएसपी नाज़िर अख्तर और थाना प्रभारी ने घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया. पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है.
Also Read: राशन-पानी रोकने का झारखंड की एक पंचायत ने सुनाया था फरमान, अफसर पहुंचे गांव, तब ऐसे सुलझा मामला
हजारीबाग के पैटर्न पर वारदात को दिया अंजाम
बरही डीएसपी नाज़िर अख्तर ने बताया कि अपराधियों ने बरसोत एटीएम लूट की घटना को हजारीबाग एटीएम लूटकांड के पैटर्न पर अंजाम दिया है. इसमें सात-आठ लोग रहे होंगे. जल्द सुराग मिल जाएगा व अपराधियों को दबोच लिया जाएगा.
Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव, जहां भीषण गर्मी में भी होता है ठंड का अहसास
एटीएम में 18,11,500 रुपये कैश होने की पुष्टि
इधर, बैंक के अधिकारियों ने वारदात के समय एटीएम मशीन में 18,11,500 रुपये कैश होने की पुष्टि की है.