झारखंड: घर के बाहर मिला युवक का शव, जमीन विवाद में हत्या की आशंका, मौसा समेत 2 हिरासत में

धनसार थाना क्षेत्र के डुमरियाटांड में रहने वाला सब्जी विक्रेता मो हबीब का शव शुक्रवार को उसके घर के बाहर मिला है. शव मिलते ही घरवालों ने तुरंत धनसार पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को जब्त कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2023 5:46 AM

धनबाद: धनसार थाना क्षेत्र के डुमरियाटांड़ निवासी सब्जी विक्रेता मो हबीब का शव शुक्रवार को उसके घर के बाहर मिला. परिजनों से इसकी सूचना मिलने पर धनसार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को जब्त कर लिया. इस संबंध में मृतक की बहन सीमा खातून ने अपने मौसा पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है. धनसार पुलिस ने आरोपी मौसा वसीर अंसारी और उसके पुत्र पिंटू अंसारी को हिरासत में ले लिया है, वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया है.

सीमा खातून ने बताया कि उसके माता-पिता दोनों गुजर चुके हैं. उसके पांच भाई हैं. सभी दूसरे प्रदेश में काम करते हैं, जबकि हबीब डुमरियाटांड़ स्थित घर में रहता था. उसकी शादी नहीं हुई थी. वह सब्जी बेचता था और खाना खाने उसके घर आता था. आज जब वह नहीं आया तो उसे ढूंढने डुमरियाटांड़ स्थित घर गयी तो देखा की घर के बाहर जमीन पर उसकी लाश पड़ी है. पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. पुलिस के पहुंचने पर देखा कि उसके सिर के पीछे से खून बह रहा है और चोट के निशान हैं.

सीमा ने बताया कि घर के बगल में रहने वाला उसके मौसा वसीर अंसारी के साथ उनलोगों को घर का विवाद है. मामला कोर्ट में चल रहा है. दो दिन पहले भी मौसा ने उसके भाई को हत्या की धमकी दी थी. इसकी शिकायत भी धनसार थाना में की गयी थी. उनलोगों ने ही उसके भाई की हत्या की है.

मामले की जांच को लेकर पुलिस ने जब आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि वे लोग जुमे की नमाज पढ़ने गये थे. घर के बाहर हबीब के साथ क्या घटना घटी, यह किसी ने नहीं देखा. पुलिस वसीर और उसके पुत्र पिंटू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version