Jharkhand Crime News: झारखंड में महुआ चुनने जंगल गए पति-पत्नी का शव बरामद, इलाके में सनसनी
थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने बताया कि सूचना के बाद चरका पत्थर जंगल में पहुंची पुलिस को धर्मेंद्र राम का शव पेड़ से झूलता मिला था. उसकी पत्नी सुगिया देवी का शव पति के शव से करीब आधा किलोमीटर दूर जंगल में मिला था. सुगिया का शव पत्थर से कुचला हुआ था.
गढ़वा: धुरकी पुलिस ने बरसोती गांव के पास स्थित चरका पत्थर जंगल से सोमवार को एक दंपती का शव बरामद किया है. जंगल में पति-पत्नी का शव मिलने की खबर से आसपास के गांवों में सनसनी फैल गयी. मृतकों की पहचान रमना थाना क्षेत्र अंतर्गत बुलका गांव निवासी धर्मेंद्र राम (40 वर्ष) तथा उसकी पत्नी सुगिया देवी (35 वर्ष) के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों के शवों को बरामद कर उसे अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार दोनों पति-पत्नी रात में ही महुआ चुनने निकलते थे.
छानबीन के बाद ही होगा खुलासा
थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने बताया कि सूचना के बाद चरका पत्थर जंगल में पहुंची पुलिस को धर्मेंद्र राम का शव पेड़ से झूलता मिला था. उसकी पत्नी सुगिया देवी का शव पति के शव से करीब आधा किलोमीटर दूर जंगल में मिला था. सुगिया का शव पत्थर से कुचला हुआ था. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पति-पत्नी बरसोती गांव में रहकर प्रतिदिन महुआ चुनते थे. सोमवार को भी दोनों महुआ चुनने जंगल गये थे. मृत दंपती की चार पुत्रियां हैं. इस मामले में मृतक के परिजनों ने कोई मामला दर्ज नहीं कराया है. इस घटना से रात में महुआ चुनने वाले लोगों में खौफ है. इस क्षेत्र में महुआ चुनने वाले लोग अक्सर रात में जंगल में जाते हैं.
घटना को लेकर संशय बरकरार
अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर यह घटना कैसे घटी. शव देखने से लगता है कि पहले पत्नी की पत्थर से कूच कर हत्या की गयी होगी, इसके बाद धर्मेंद्र ने फांसी लगा ली हो. यह पति-पत्नी के बीच विवाद का परिणाम भी हो सकता है. दरअसल किसी के द्वारा इस गरीब दंपती की हत्या किये जाने का कोई तार्किक कारण नहीं मिल पा रहा है. परिवार के लोग अथवा आसपास के ग्रामीण भी कुछ बता नहीं पा रहे हैं. बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.