9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News : धनबाद में ऑटो चालक की हत्या कर शव जंगल में फेंका, इलाके में सनसनी

Jharkhand Crime News : धनबाद जिले के बस्ताकोला के बोर्रागढ़ ओपी अंतर्गत शिमलाबहाल मुख्य मार्ग के समीप जंगल में झरिया शमशेर नगर निवासी मो रियाज (24 वर्ष) की शुक्रवार को हत्या कर शव फेंक दिया गया. लोगों ने जंगल में शव देखा तो सनसनी फैल गयी. देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी

Jharkhand Crime News : धनबाद जिले के बस्ताकोला के बोर्रागढ़ ओपी अंतर्गत शिमलाबहाल मुख्य मार्ग के समीप जंगल में झरिया शमशेर नगर निवासी मो रियाज (24 वर्ष) की शुक्रवार को हत्या कर शव फेंक दिया गया. लोगों ने जंगल में शव देखा तो सनसनी फैल गयी. देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सूचना पाकर बोर्रागढ़ ओपी प्रभारी सौरभ चौबे दलबल के साथ पहुंचे और छानबीन की. शव एक पत्थर के पास पड़ा था. उसके गले पर धारदार हथियार से प्रहार करने का निशान भी पाया गया है. घटनास्थल से महज कुछ दूरी पर सड़क किनारे मृतक की बाइक संख्या जेएच10 सी एल- 6658 खड़ी मिली. बाइक नंबर के आधार पर उसकी पहचान झरिया शमशेर नगर निवासी मो रियाज के रूप में हुई. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया. मृतक रियाज का पिता मो.खुदुश अंसारी फेरी का काम करते हैं, जबकि उसके भाई मुमताज का कहना था कि रियाज व उसके दो अन्य भाई मिलकर टेंपो चलाते हैं. परिजनों ने मो रियाज की हत्या कर शव फेंकने की आशंका पुलिस के समक्ष जतायी है.

पुलिस को मिले हैं कई साक्ष्य

बोर्रागढ़ ओपी पुलिस को घटनास्थल के समीप झाड़ियों से एक चाकू का नया कवर, एक माला व अन्य साक्ष्य मिले हैं. पुलिस घटनास्थल से मिले साक्ष्य व बाइक को जब्त कर थाना ले गयी. घटनास्थल से मृतक का मोबाइल गायब पाया गया. समाचार लिखे जाने तक परिजन शिकायत देने को लेकर बोर्रागढ़ ओपी पहुंचे हुए हैं. घटना से पूर्व रियाज ने अपने भाई मुमताज को दो बार फोन किया था. लेकिन मुमताज फोन रिसीव नहीं कर पाया था. मुमताज ने बोर्रागढ़ पुलिस को बताया कि फोन जब आया तो वह गाड़ी चला रहा था. जब इधर से रियाज के नंबर पर फोन किया तो उसका फोन स्विच ऑफ बताने लगा. रियाज अपने घर शमशेर नगर झरिया से कुछ ही देर में वापस लौटने की बात कह कर बाइक लेकर निकला था.

Also Read: PM Awas Yojana के लाभुक हैं, तो सावधान ! Cyber ठग झांसे में लेकर आधार कार्ड व बायोमेट्रिक से कर रहे ठगी

कुछ दिन पहले मिनहाज व रियाज में हुई थी मारपीट

पुलिस सूत्रों के अनुसार कुछ दिन पहले ही मिनहाज व रियाज के बीच मारपीट हुई थी. उसमें कोयरीबांध निवासी आरिफ उर्फ भूरा रियाज का पक्षधर था. उसने मिनहाज की जमकर पिटाई कर दी थी. मिनहाज गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसका इलाज बंगाल के एक अस्पताल में चल रहा है. पुलिस का मानना है कि पुरानी रंजिश में किसी ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस सूत्रों की मानें तो झरिया थाना, बोर्रागढ़ ओपी व अन्य थाना में मिनहाज, आरिफ व मृतक रियाज पर लोहा व डीजल चोरी को लेकर कई मामले दर्ज हैं. इधर, बोर्रागढ़ ओपी प्रभारी सौरभ चौबे ने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है. प्रथमदृष्टया मामला हत्या का है. यह पता लगाया जा रहा है कि वह किसके साथ यहां आया था. रियाज के हत्यारों का जल्द पता लगा लिया जायेगा.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें