झारखंड: धनबाद में पुत्र ने पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला, पुलिस ने आरोपी पुत्र को किया अरेस्ट

धनबाद में हुई वारदात को लेकर डीएसपी अरविंद ने जानकारी दी कि धारदार हथियार से पुत्र ने अपने पिता की हत्या कर दी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हथियार के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जांच में जुट गई है.

By Guru Swarup Mishra | January 25, 2024 3:10 PM

धनबाद, प्रतीक: झारखंड के धनबाद जिले में एक पुत्र ने अपने पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला. शोर मचाने पर स्थानीय लोग जमा हुए. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया और कुल्हाड़ी को जब्त कर लिया. आरोपी पुत्र का नाम बिट्टू उर्फ जाफर बताया जा रहा है. डीएसपी अरविंद ने बताया कि धारदार हथियार से पुत्र ने पिता की हत्या की है. हथियार के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस जांच में जुट गई है. धनबाद में इस अपराध के बाद स्थानीय लोग सन्न हैं.

धनबाद पुलिस ने किया अरेस्ट

धनबाद जिले के पांडरपला क्षेत्र के मोती मैदान के सामने एक पुत्र ने धारदार हथियार से अपने पिता की हत्या कर दी. भुली थाना छेत्र के पांडरपला के रहने वाले मृतक मुजफ्फर को उसके ही बेटे बिट्टू उर्फ जाफर ने कुल्हाड़ी से काट डाला. हादसे के बाद मृतक की पत्नी द्वारा हो-हल्ला करने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए. फिर पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना में प्रयोग किया गया हथियार (कुल्हाड़ी) बरामद किया गया एवं आरोपी बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया गया.

Also Read: धनबाद : प्रेम प्रसंग और आपसी रंजिश में हुई मनईटांड़ की निशा की हत्या

डॉक्टर ने उसे मृत घोषित

घटना को लेकर मृतक के छोटे भाई मुसर्रफ ने बताया कि घर पर अचानक हल्ला होने की आवाज आई. इसके बाद मौके पर पहुंचने पर देखा कि हमारे बड़े भाई लहूलुहान हालत में पड़े हैं. अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Also Read: धनबाद : निशा हत्याकांड मामले में संदेही ब्रांच मैनेजर की गिरफ्तारी को छापेमारी कर रही पुलिस

हथियार के साथ आरोपी पुत्र अरेस्ट

डीएसपी अरविंद ने जानकारी दी कि धारदार हथियार से पुत्र ने अपने पिता की हत्या कर दी है. मौके से हथियार के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस जांच में जुट गई है.

Also Read: धनबाद : नाबालिग से दुष्कर्म में दोषी करार, सजा पर फैसला आज

Next Article

Exit mobile version