मनोहरपुर (पश्चिमी सिंहभूम), राधेश सिंह राज: पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर थाना क्षेत्र के उरकिया गांव के पूर्ति टोला में 57 वर्षीय मंगरू उरांव नामक एक व्यक्ति का खून से लथपथ शव गांव के दुखनाथ कौवा के खेत से पुलिस ने बरामद किया है. इस मामले में मृतक के पुत्र जितेंद्र कौवा के बयान पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का एक मामला दर्ज किया गया है. मामले में पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है. इस मामले की जानकारी मृतक की पत्नी ने अपने बेटे को दी. इसके बाद पुत्र घटना स्थल पर गया. यहां खेत में उसके पिता का शव खून से लथपथ था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मां ने बेटे को दी हत्या की जानकारी
घटना को लेकर पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसके पिता अपनी पत्नी के साथ गांव के ही पूर्ति टोला में इंदिरा आवास में रहते थे, जबकि वह अपनी पत्नी के साथ भगत टोला स्थित अपने पुश्तैनी मकान में रहता है. शुक्रवार की सुबह जितेंद्र अपने बागान में सब्जी तोड़ रहा था, तभी उसकी मां उसके पास आई और घटना की जानकारी दी.
खून से लथपथ खेत में पड़ा था शव
मौके पर जाने पर जितेंद्र ने पाया कि दुखनाथ कौवा के खेत में उसके पिता का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ है. उसकी आंख, छाती और गुप्तांग किसी ने धारदार हथियार या पत्थर से काट दिया है. तब उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आवश्यक क़ानूनी कार्रवाई में जुट गई है.
Also Read: सीआईपी में सैनिटरी नैपकिन उत्पादन इकाई ‘महिमा’ का उद्घाटन, रोजाना 15000 सैनिटरी पैड का होगा उत्पादन