19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News: हजारीबाग में नकली अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में शराब जब्त

हजारीबाग पुलिस ने शनिवार को भारी मात्रा में नकली शराब बरामद की है. बरामद शराब के कार्टून पर अलग-अलग ब्रांड की कंपनी का स्टीकर लगा हुआ है. तस्करों द्वारा उस भवन में नकली अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था.

Jharkhand Crime News: हजारीबाग जिले के चौपारण जीटी रोड सरदार स्थित एक ढाबा के बगल में जर्जर भवन से पुलिस ने शनिवार को भारी मात्रा में नकली शराब बरामद की है. बरामद शराब के कार्टून पर अलग-अलग ब्रांड की कंपनी का स्टीकर लगा हुआ है. तस्करों द्वारा उस भवन में नकली अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था.

कैसे हुआ फैक्ट्री का भंडाफोड़

थाना प्रभारी शम्भुनन्द ईश्वर ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर की गयी है. तस्करों द्वारा नकली शराब को बाहर भेजने की तैयारी की जा रही थी. इसकी भनक पुलिस को लग गयी. पुलिस दल को देखते ही तस्कर फरार हो गए. पुलिस ने फैक्ट्री से बीयर का कार्टून, विभिन्न कंपनी की अंग्रेजी शराब, रैपर, ढक्कन, स्प्रिंट से अंग्रेजी शराब बनाने वाली लिक्विड बरामद की गयी है.

Also Read: Jharkhand News: धनबाद में नशे में धुत्त कृषि बाजार समिति के सचिव ने रात में बुजुर्ग मजदूर को पीटा !

ओरिजिनल बोतल में नकली शराब

प्रथम दृष्टया यह बात प्रकाश में आयी है कि शराब तस्करों के द्वारा नकली अंग्रेजी शराब स्प्रिट में लिक्विड मिलाकर बोतल में डालकर विभिन्न कंपनी के ब्रांड का रैपर एवं ढक्कन लगाकर बोतल में शराब को पैक किया जाता है. यह नकली शराब कहीं और नहीं बल्कि चौपारण के जीटी रोड स्थित लाइन होटलों एवं ढाबों में शराबियों के बीच परोसा जाता है. शराब को विभिन्न मार्गों से तस्करों द्वारा बिहार भेजा जाता है.

Also Read: Happy Dhanteras 2022: गुमला के बाजारों में बरसा धन, करीब 20 करोड़ का कारोबार, जाम से परेशान रहे लोग

बरामद सामग्री

पुलिस ने फैक्ट्री से 08 पेटी केन बीयर 192 पीस, इम्पीरियल ब्लू 175 एमएल का 90 पीस, रॉयल चैलेंजर 375 एमएल 24 पीस, एसी ब्लैक 175 एमएल 36 पीस, नाइट गर्ल 750 एमएल 55 पीस, 111ऐसीई व्हिस्की 750 एमएल 20 पीस, लिक्विड कलर आधा बोतल करीब 500 एमएल एव अन्य विभिन्न ब्रांड का रेपर 40 पीस व विभिन्न ब्रांड का ढक्कन करीब 450 पीस बरामद किया गया.

रिपोर्ट : अजय ठाकुर, चौपारण, हजारीबाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें