गोरखपुर . गोरखपुर से अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. गोरखपुर के सहजनवा थाना क्षेत्र रिठुआखोर रोड पर जगदीशपुर गाही गांव के पास बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक किन्नर को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के समय किन्नर किसी के घर से बधाई गाकर नेग लेकर लौट रही थी. किन्नर जैसे ही बधाई गाकर वापस जाने के लिए अपनी गाड़ी में बैठने जा रही थी, उसी समय रेकी कर रहे बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिससे किन्नर तान्या घायल हो गई. किन्नर के पीठ में गोली लगी है. जिसके बाद इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल भेजा गया. जहां डाक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया .
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. घटना की वजह बंटवारे को लेकर आपस में हुए विवाद बताई जा रही है. घायल किन्नर के साथियों ने सहजनवा की रहने वाली एक किन्नर के ऊपर गोली मरवाने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. इस मामले में थानेदार सहजनवा नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव ने बताया कि किन्नरों के इलाके के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ है और गोली चली है. फिलहाल सीसीटीवी कैमरे से बदमाशों की तलाश की जा रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Also Read: यूपी के सीएम योगी ने अयोध्या में किया रामलला का दर्शन, लगातार छह वर्ष तक मुख्यमंत्री रहने का बनाया रिकॉर्ड
बता दें कि सहजनवा इलाके की भीमापार निवासी तान्या किन्नर अपने सहयोगियों के साथ रिठुआखोर रोड स्थित जगदीशपुर गांही गांव के पास अपने जजमान के यहां नेग लेने गई थी और नेग लेकर वह अपनी गाड़ी के पास पहुंची थी, की घात लगाए बैठे बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. बदमाशों ने छह से आठ राउंड गोलियां चलाई. जिससे किन्नर तान्या के पीठ में गोली लग गई. आनन-फानन में उसे गोरखपुर जिला अस्पताल ले जाया गया. जिसके बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. बदमाश ताबड़तोड़ गोली चलाने के बाद असलहा लहराते हुए बाइक से फरार हो गए.
रिपोर्ट – कुमार प्रदीप