Jharkhand Crime News: ससुराल की पार्टी में जीजा साले पर करने लगा फायरिंग, बीच बचाव में चाचा ससुर की मौत
Jharkhand Crime News: लातेहार जिले में किसी बात पर रवि और बबलू में विवाद हो गया. इस बीच रवि अपने हथियार से बबलू गंझू पर फायरिंग करने लगा. गोलियों की आवाज सुनकर रवि के चाचा ससुर संतोष गंझू बीच-बचाव करने आये. इसमें उनकी मौत हो गयी.
Jharkhand News: झारखंड के लातेहार जिले के चीरू गांव में बुधवार की रात आपसी विवाद में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. चंदवा निवासी रवींद्र गंझू उर्फ रवि गंझू बुधवार को हेरहंज पंचायत के चीरू गांव स्थित अपनी ससुराल आया था. ससुराल में पार्टी थी. पार्टी में रवि गंझू का साला बबलू गंझू (वर्तमान में चंदवा निवासी) भी मौजूद था. किसी बात पर रवि और बबलू में विवाद हो गया. इस बीच रवि अपने हथियार से बबलू गंझू पर फायरिंग करने लगा. गोलियों की आवाज सुनकर रवि के चाचा ससुर संतोष गंझू बीच-बचाव करने आये. इसमें उनकी मौत हो गयी.
बीच बचाव करना पड़ा महंगा
सूत्रों की मानें, तो गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच बचाव करने आये चाचा ससुर संतोष गंझू के गुप्तांग में चोट लग गयी थी, जिससे वह जमीन पर गिर पड़े थे. उनके सिर में भी चोट लगी थी. इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी थी. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने रवि गंझू की जमकर पिटाई कर दी. मृतक संतोष गंझू वर्तमान में उत्क्रमित उवि चीरू में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे.
Also Read: Jharkhand News: रांची ACB ने की कार्रवाई, RIMS का क्लर्क कुंदन 5 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार
सूचना के बाद पहुंची पुलिस
घटना के बाद लोगों ने मामले की सूचना तत्काल हेरहंज थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. इसके साथ ही लोगों की पिटाई से घायल रवि को इलाज के लिए बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां देर रात उसका उपचार कराया गया. बेहतर इलाज के लिए उसे चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. पुलिस ने घटनास्थल से हथियार बरामद कर लिया है.
Posted By : Guru Swarup Mishra