12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी में पांच अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरफ्तार, दो करोड़ रुपये का गांजा बरामद

बस्ती के रुधौली क्षेत्र से पुलिस ने सोमवार को आमी नदी के पुल पर नेपाल से गांजा खरीद कर बस्ती और आसपास के जिलों में उसे बेचने जा रहे पांच अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से 65 किलो 740 ग्राम गांजा बरामद हुआ है.

बस्ती. यूपी के बस्ती जिले में पुलिस ने लगभग दो करोड़ रुपये मूल्य का गांजा बरामद किया है और पांच अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि रुधौली क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को आमी नदी के पुल पर नेपाल से गांजा खरीद कर बस्ती और आसपास के जिलों में उसे बेचने जा रहे पांच अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है.

अंतरराष्ट्रीय गांजा तस्कर गिरफ्तार 

गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से 65 किलोग्राम 740 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग दो करोड़ रुपये बताई जाती है. चौधरी ने बताया कि पकड़े गए मादक पदार्थ तस्करों की पहचान राजेंद्र प्रसाद गौड़, साहिल अंसारी, काशीनाथ, स्वामीनाथ निषाद और रमा शंकर जायसवाल के रूप में हुई है. तस्करों ने पूछताछ के दौरान बताया कि ये पेशेवर मादक पदार्थ के तस्कर है. नेपाल से गांजा खरीद कर बस्ती और उसके आसपास के जिलों में बेचते थे.पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए सभी तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

Also Read: गोरखपुर: अब जल्द ही लोगों का होगा खुद का आशियाना, GDA अगले सप्ताह से शुरू करेगा आवास और भूखंडों की बुकिंग
पिछले सप्ताह भी इनामी पशु तस्कर हुआ था गिरफ्तार

बता दे कि जनपद कुशीनगर में पिछले सप्ताह बृहस्पतिवार रात एसटीएफ ने सरैया के पास से 50 हजार रुपये का इनामी पशु तस्कर वाहिद को गिरफ्तार किया था. आरोपी गुलरिहा थाने से 14 महीने से वांछित चल रहा था. पुलिस ने उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया. पूछताछ में वाहिद ने बताया था कि वह अपने साथियों के साथ पिछले कई सालों से चिलुआताल, गुलरिहा, शाहपुर, कैंट, खोराबार, रामगढ़ताल, तिवारीपुर, पिपराइच राजघाट इलाके से घुमंतू पशुओं को उठाकर तस्करी करता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें