झारखंड: तगादा कर लौट रहा था फल व्यवसायी, बाइक सवार अपराधियों ने मारपीट कर लूट लिए 7 लाख रुपये

चन्द्रशेखर ने बताया कि वह अपने मालिक तबरेज के साथ जमुआ से तगादा कर बाइक से वापस गिरिडीह लौट रहा था. जैसे ही वे दोनों जमुआ थाना इलाके के चितरडीह के समीप पहुंचे तो पीछे से एक ब्लू रंग की पल्सर बाइक से दो बदमाश पहुंचे और गाली-गलौज शुरू कर दी. अपराधियों ने 7 लाख रुपये लूट लिए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2023 9:10 PM

गिरिडीह, मृणाल. जमुआ-गिरिडीह मुख्य मार्ग के चितरडीह के समीप मंगलवार की शाम पल्सर बाइक सवार अपराधियों ने फल व्यवसायी से मारपीट की और सात लाख रुपये की छिनतई कर ली. घटना शाम करीब 7.15 बजे की है. अपराधियों ने फल व्यवसायी के सिर पर वार किया. इससे वह घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है, जहां घायल का इलाज चल रहा है. घायल की पहचान नगर थाना इलाके के हुट्टी बाजार निवासी तबरेज आलम उर्फ लादेन के रूप में की गयी है.

कैश लेकर लौटने के दौरान हमला

घटना के बाबत लादेन के साथ मौजूद युवक चन्द्रशेखर ने बताया कि वह अपने मालिक तबरेज के साथ जमुआ से तगादा कर बाइक से वापस गिरिडीह लौट रहा था. जैसे ही वे दोनों जमुआ थाना इलाके के चितरडीह के समीप पहुंचे तो पीछे से एक ब्लू रंग की पल्सर बाइक से दो बदमाश पहुंचे और बाइक से उसे नीचे उतारने लगे और गाली-गलौज शुरू कर दी. चन्द्रशेखर ने बताया कि जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक बाइक के पीछे बैठे उसके मालिक तबरेज उर्फ लादेन को बदमाशों ने बाइक से खींच लिया और मारपीट करना शुरू कर दिया. इसके बाद वह भाग कर पेट्रोल पम्प के समीप खड़ा हो गया और तुरंत इसकी सूचना अपने परिजनों और दोस्तो को दी. उसने बताया कि बदमाशों ने उसके मालिक के पास रखे तगादा के करीब 7 लाख रुपये छीन लिए.

Also Read: झारखंड: धनबाद में गैस सिलेंडर में आग लगने से जिंदा जला 50 वर्षीय शख्स, बुधवार को होगा पोस्टमार्टम

जांच में जुटी पुलिस

इधर, घटना के बाद घायल तबरेज उर्फ लादेन और चंद्रशेखर को इलाज के लिए पहले शहर के एक नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां से फिर दोनों को सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल में चिकित्सकों के द्वारा तबरेज का इलाज किया गया. इस दौरान काफी संख्या में फल व्यवसायी और आस-पास के लोग सदर अस्पताल पहुंच गए. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी छानबीन में जुट गई है.

Also Read: झामुमो स्थापना दिवस समारोह: मंत्री चंपई सोरेन ने पूछा-1985 या 1932 किस नियोजन नीति के साथ है बीजेपी व आजसू?

Next Article

Exit mobile version