गिरिडीह, मृणाल सिन्हा : गिरिडीह पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने पचंबा थाना इलाके के बोड़ो में चल रहे साइबर अपराधियों के एक मिनी कॉल सेंटर का खुलासा किया है, जहां से पुलिस ने 9 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. अपराधियों के पास से 16 मोबाइल फोन, 25 सिमकार्ड, 04 एटीएम कार्ड, 6 बैंक पासबुक, 02 चेकबुक, 3 फोन पे का क्यूआर कोड और 2 बाइक जब्त किया गया है. इसकी जानकारी गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेसवार्ता कर दी. एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि ये सभी साइबर अपराधी पचंबा के बोड़ो में मिनी कॉल सेंटर चलाते थे और यहां से वे लोग बिजली बिल का कनेक्शन कटने और गर्भवती महिलाओं को सरकारी योजना का लाभ दिलाने की बात कर ठगी करते थे.
कैसे करते थे ठगी
एसपी ने बताया कि ये सभी साइबर अपराधी गर्भवती महिलाओं को फोन करते थे और मातृत्व लाभ राशि 6300 रुपये दिलाने और जिनका बिजली बिल बकाया रहता है, उन्हें फोन कर बिजली कनेक्शन काटने की धमकी देने की बात कहकर ठगी करते थे. इस अभियान में साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी, पुलिस निरीक्षक अजय कुमार, पुअनि रोशन कुमार, सबल कुमार दे, श्याम बाबू राठौर, सरोज कुमार मंडल, संजय मुखियार, साकेत वर्मा, जितेंद्र नाथ महतो, सौरभ, सुमन, सुरेश यादव, आशुतोष कुमार रंजन आदि शामिल थे.
गिरफ्तार अपराधियों में शामिल लोग
जिन साइबर क्राइम अपराधियों को गिरफ्तार किया है उनमें से जमुआ थाना इलाके के बेहराडीह निवासी निलेश कुमार मंडल, मुफस्सिल थाना इलाके के केरिहारी निवासी मोहन कुमार मंडल, मुफ्फसिल थाना इलाके के सिहोडीह निवासी रुद्र कुमार उर्फ रॉकी, बेंगाबाद थाना इलाके के बनहत्ती निवासी महेंद्र सिंह, बेंगाबाद थाना इलाके के नैयाडाबर निवासी मोतीलाल किस्कु, बेंगाबाद थाना इलाके के सोनबाद निवासी नीरज कुमार तुरी, जामताड़ा जिले के नारायणपुर निवासी अशोक कुमार, मुफ्फसिल थाना इलाके के गांधीनगर निवासी नागेश्वर दास और बेंगाबाद थाना इलाके के सोनबाद निवासी महेंद्र मंडल शामिल हैं.
Also Read: झारखंड में थम नहीं रहे साइबर क्राइम, देवघर में नौ महीने में 48 केस दर्ज, 154 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल