जमुआ (गिरिडीह), मृणाल सिन्हा : जमुआ के हीरोडीह थाना इलाके के एक गावं में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. ये कुकर्म करने वाला और कोई नहीं बल्कि छात्रा का शिक्षक ही है. गांव के एक नीजी स्कूल के शिक्षक सोनू एजाज पर नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने, फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देने और जबरन धर्म परिवर्तन करा कर शादी करने के लिए दबाव डालने का आरोप है. पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बता दें की इस मामले को लेकर पीड़ित छात्रा के पिता ने हीरोडीह थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की थी. पुलिस को दिये गये आवेदन में पीड़ित छात्रा के पिता ने कहा था कि उनकी पुत्री जो कि 17 वर्ष की है और वह एक नीजी स्कूल में पढ़ने के लिए जाती थी. इसी दौरान स्कूल के संचालक सह शिक्षक सोनू एजाज ने किसी बहाने से छात्रा का नंबर लिया और काम के बहाने उसे स्कूल बुलाने लगा. एक दिन आरोपी शिक्षक छात्रा को बहला फुसलाकर स्कूल के बगल में ही एक कमरे में ले गया और वहां उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने लगा.
स्थानीय लोगों ने शिक्षक को रंगे हाथ पकड़ा
पिता ने बताया कि इस घटना के बाद सोनू एजाज लगातार उनकी बेटी को अपने किराये के मकान में बुलाने लगा और वहां शारीरिक संबंध बनाते हुए वीडियो भी बना लिया. जिसके बाद वह छात्रा को वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा. फिर उसपर धर्म परिवर्तन कराकर शादी का दबाव डालने लगा. पिता ने बताया कि आरोपी गिरिडीह पचंबा थाना इलाके का रहने वाला है. रविवार को भी उनकी बेटी को सोनू एजाज ने अपने किराये के मकान में बुलाया और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास कर रहा था. इसी बीच आस-पास के लोगों ने उस शिक्षक को पकड़ लिया और मामले की जानकारी पुलिस को दे दी.
गिरिडीह स्थित वंडर वेल इन्टरनेशनल स्कूल के संचालक सोनू एजाज ने विद्यालय में कार्यरत एक नाबालिग युवती के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया है l उसने दुष्कर्म का वीडियो बनाकर कई अन्य मौकों पर भी युवती का शोषण किया l
पीड़िता के परिजनों ने मुझे शिकायत की एक कॉपी उपलब्ध कराते हुए बताया है…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) October 1, 2023
बाबूलाल मरांडी ने भी की कार्रवाई की मांग
इधर सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शिक्षक के साथ छात्रा को भी अपने साथ थाना ले गयी. इधर मामले की जांच-पड़ताल के बाद आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बता दें कि इस मामले को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी ट्विटर पर पोस्ट कर झारखंड पुलिस से मामले की जांच कर दोषी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी.
Also Read: गिरिडीह में दुष्कर्म पीड़िता ने केरोसिन डाल खुद को लगायी आग, इलाज के दौरान मौत