Loading election data...

Jharkhand Crime News: गिरिराज सेना के संरक्षक कमल देवगिरि की हत्या, बोतल बम से अपराधियों ने किया अटैक

गिरिराज सेना के संरक्षक कमल देवगिरि की हत्या कर दी गयी है. शनिवार शाम को शहर के भारत भवन स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तुलसी भवन के पास अपराधियों ने बोतल बम से उनकी हत्या कर दी. ये घटना शनिवार शाम साढ़े छह बजे की बताई जा रही है.

By Guru Swarup Mishra | November 12, 2022 8:23 PM
an image

Jharkhand Crime News: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर के युवाओं के चहेता एवं गिरिराज सेना के संरक्षक कमल देवगिरि की हत्या कर दी गयी है. शनिवार शाम को शहर के भारत भवन स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तुलसी भवन के पास अपराधियों ने बोतल बम से उनकी हत्या कर दी. ये घटना शनिवार शाम साढ़े छह बजे की बताई जा रही है. जैसे ही कमलदेव गिरि पर बम से हमला होने की सूचना लोगों तक पहुंची, वैसे ही सैकड़ों युवा रेलवे अस्पताल चक्रधरपुर पहुंचे, जहां शव को देख लोग रोने लगे. इस वारदात के बाद लोगों में आक्रोश है.

प्लास्टिक में बोतल बम लेकर अपराधी पहुंचे थे पैदल

जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम कमलदेव गिरि अपने साथी शंकर सिंह के साथ मोटरसाइकिल से रेलवे स्टेशन गये थे. लौटने के समय वह भारत भवन स्कूल के समीप रुक गये थे, जहां पर पहले से रेकी करने वाले तीन युवक पैदल पहुंचे. उन्होंने प्लास्टिक में बोतल बोम रखे थे. कमलदेव गिरि को खड़ा देख पीछे से बोतल बोम से उन पर हमला कर दिया. जैसे ही पहला बम सिर में लगा, कमलदेव गिरि जमीन पर गिर गये. हमला होते देख गिरि ने साथी शंकर सिंह को भागने को कहा. इसके बाद अपराधियों ने फिर बम मार दिया. इस दौरान तीनों युवक दौड़ते हुए भाग निकले. इधर, रेलवे अस्पताल चक्रधरपुर इन्हें लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद भारत भवन की दुकानों को बंद कर दिया गया है.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड के पूर्व मंत्री समरेश सिंह की बिगड़ी तबीयत, बोकारो में चल रहा इलाज

रेलवे अस्पताल में उमड़ी भीड़, रोते बिलखते दिखे समर्थक

जैसे ही कमलदेव गिरि पर बम से हमला होने की सूचना लोगों तक पहुंची, वैसे ही सैकड़ों युवा रेलवे अस्पताल चक्रधरपुर पहुंचे, जहां शव को देख लोग रोने लगे. इस दौरान परिवार के लोग भी पहुंचे. अस्पताल में भारी भीड़ उमड़ गयी. इस दौरान लोगों ने हंगामा भी किया. परिजन शव को स्ट्रेचर पर पवन चौक ले गए. इस वारदात के बाद लोगों में भारी आक्रोश है.

Also Read: सरायकेला में 1932 का खतियान, सरना धर्म कोड और ओबीसी आरक्षण पर क्या बोले सीएम हेमंत सोरेन

रिपोर्ट : रवि, चक्रधरपुर, पश्चिमी सिंहभूम

Exit mobile version