Jharkhand Crime News: सोना चोरी मामले में मुंबई पुलिस ने झारखंड के साहिबगंज से डालिम शेख को दबोचा
बताया जाता है कि डालिम शेख अपने अन्य साथियों के साथ इंदरपुर थाना क्षेत्र में नारियल बेचता था. उसकी दुकान से महज थोड़ी दूर पर एक ज्वेलरी की दुकान थी, जहां से सेंधमारी कर करोड़ों की सोना चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था.
उधवा (साहिबगंज), पृथ्वीराज सरकार. महाराष्ट्र के पुणे के इंदरपुर नगर की एक ज्वेलरी दुकान से करोड़ों की सोना चोरी मामले में आरोपी डालिम शेख को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राजमहल महबूब आलम की अदालत में पेश करते हुए पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई ले गयी. बताया जाता है कि डालीम शेख अपने अन्य साथियों के साथ इंदरपुर थाना क्षेत्र में नारियल बेचता था.
सीसीटीवी में कैद चोरी की वारदात
मुंबई पुलिस के अनुसार इंदरपुर थाना क्षेत्र की एक ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी कर करोड़ों के सोना चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. दुकान मालिक के बयान पर थाना कांड संख्या 278/22 भादवि के धारा 380/454/457/34 के तहत मामला दर्ज किया गया था. चोरी की वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी. अनुसंधान के क्रम में डालिम शेख की संलिप्तता सामने आई थी.
ट्रांजिट रिमांड पर पुलिस ले गयी मुंबई
बताया जाता है कि डालिम शेख अपने अन्य साथियों के साथ इंदरपुर थाना क्षेत्र में नारियल बेचता था. उसकी दुकान से महज थोड़ी दूर पर एक ज्वेलरी की दुकान थी, जहां से सेंधमारी कर करोड़ों की सोना चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले को लेकर इंदरपुर थाने के दो सदस्यीय टीम ने शनिवार को राधानगर थाना पुलिस के सहयोग से पियारपुर गांव में छापामारी कर डालिम शेख को गिरफ्तार कर लिया. उसे रिमांड पर लेकर मुंबई पुलिस अपने साथ ले गयी. छापामारी दल में इंदरपुर थाने के सब इंस्पेक्टर सुधीर पाडुले तथा राधानगर थाना प्रभारी राकेश कुमार शामिल थे.
Also Read: Jharkhand: देवघर से रांची हवाई सेवा कब हो रही है शुरू, बुकिंग और किराया का ये है लेटेस्ट अपडेट