Jharkhand Crime News: झारखंड के जामताड़ा जिले के बागडेहरी थाना क्षेत्र के कपासतोड़िया गांव में पशु कारोबारी रहीम खान के घर डकैती हुई है. करीब 14 डकैत रात को उसके घर घुसे और कब्जे में लेकर 40 हजार रुपये ले लिए. शोर मचाने पर वे भागने लगे और दहशत फैलाने के लिए बम विस्फोट कर दिया. इस क्रम में ग्रामीणों ने एक डकैत को पकड़ लिया. उसकी पहचान पश्चिम बंगाल के अशरफ के रूप में हुई है. पुलिस जांच कर रही है.
पॉकेट में रखे 40 हजार ले लिए
जानकारी के अनुसार रविवार की रात करीब दो बजे पशु कारोबारी रहीम खान के घर में करीब 14 डकैत प्रवेश कर गए और डकैती की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान 8-10 डकैत घर के बरामदे में सोये गृहस्वामी रहीम खान को अपने कब्जे में ले लिया और मारपीट करते हुए पूछा कि पैसा कहां रखा है. हो-हल्ला सुनकर घर के अंदर सोये रहीम खान के लड़के ने घर को भीतर से बंद कर लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया. इस दौरान डकैतों ने रहीम खान के पॉकेट में रखे 40 हजार रुपये ले लिए.
बंगाल के डकैत के रूप में हुई है पहचान
गृहस्वामी के लड़के को शोर मचाता देख डकैत भागने की तैयारी करने लगे. भागने के क्रम में डकैतों ने बम विस्फोट कर दहशत फैलाने की कोशिश की. भागने के दौरान एक बम मौका-ए-वारदात पर गिर भी गया. इस दौरान एक डकैत को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. इसकी पहचान पश्चिम बंगाल के दुबराजपुर क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर गांव के अशरफ अली खान के रूप में हुई है.
गिरफ्त में एक डकैत, बम बरामद
घर में डकैती की जानकारी मिलने पर बागडेहरी पुलिस पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से ग्रामीणों के कब्जे से डकैत अशरफ को लिया. गिरफ्त में आए अशरफ से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है. मौका-ए-वारदात से पुलिस द्वारा एक जिंदा बम बरामद होने की भी सूचना है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
थाना प्रभारी विकास कुमार सिंह ने कहा कि पूरे मामले को लेकर पुलिस गंभीर है. हर बिंदु पर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए डकैत से भी पूछताछ की जा रही है.
रिपोर्ट : उमेश कुमार, जामताड़ा