21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News: झारखंड के गढ़वा में बम ब्लास्ट से मकान क्षतिग्रस्त, दहशत में परिवार

बताया जा रहा है कि लगभग दस वर्ष से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. जमीन को लेकर कई बार मारपीट की घटना भी घटी है. ये मामला फिलहाल अदालत में है. ग्रामीणों ने बताया कि रात में बम की आवाज काफी जोरदार थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Jharkhand Crime News: गढ़वा जिले के विशुनपुरा के अमहर गांव निवासी बनारसी मेहता के कच्चे मकान को बम से उड़ाया गया है. इससे घर का पिछला भाग काफी क्षतिग्रस्त हो गया है. यह घटना बीती रात लगभग 1 बजे की बतायी जा रही है. बनारसी मेहता के भाई बलराम मेहता ने बताया कि रात में सभी परिवार घर में सो रहे थे. तभी अचानक जोरदार आवाज हुई. उसके बाद देखा कि घर के पीछे का कुछ भाग गिरा हुआ है. परिजनों ने मंगलवार सुबह स्थानीय थाना को इसकी सूचना दी. घटना की सूचना पर थाना प्रभारी बुद्धराम सामद ने घटना स्थल का जायजा लिया और मामले की जांच कर रहे हैं.

बम विस्फोट कर उड़ाया घर

परिजनों ने बताया कि रात में बम ब्लास्ट होने के बाद पूरा घर हिलने लगा था. पूरे घर में धूल भर गयी है. इधर, घर के बीरेंद्र मेहता की पत्नी अंजली देवी ने बताया कि क्षतिग्रस्त हुआ मकान मेरे हिस्सा में है. इन्होंने बताया कि हम शादी में मायके गये हुए थे. बाकी और परिजन घर पर ही थे. इन्होंने कहा कि इस तरह की घटना से सभी परिवार दहशत में हैं. भुक्तभोगी बनारसी मेहता के कच्चा मकान का पिछली भाग बम विस्फोट होने से काफी क्षतिग्रस्त हो गया है. मकान का छप्पर दूर-दूर कर बिखर गया है. मकान को विस्फोट करने के लिए लगभग 150 मीटर दूर तक तार बिछाया गया था और घटना स्थल पर एक झोला मिला है.

Also Read: बैसाखी की तरह हजारीबाग में अगहनी पर्व मनाने की परंपरा, मां अन्नपूर्णा की पूजा कर चढ़ाते हैं ये प्रसाद

बम ब्लास्ट से दहशत में परिवार

घटना की सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ प्रमोद केशरी एवं इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने घटना स्थल पर गहनता से छानबीन की. स्थल पर बिछाए गये तार को जब्त कर लिया गया है. एसडीपीओ ने घटना के संबंध में परिजनों से जानकारी ली. भुक्तभोगी द्वारा इस घटना के पीछे आपसी विवाद बताया जा रहा है. बताया गया कि लगभग दस वर्ष से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. जमीन को लेकर कई बार मारपीट की घटना भी घटी है. ये मामला अदालत में है. इधर, ग्रामीणों ने बताया कि रात में बम की आवाज काफी जोरदार थी. आवाज इतनी जोरदार थी कि सभी लोग दहशत में हैं.

Also Read: Mukhyamantri Rojgar Srijan Yojana: लोन लेकर कर रहे कारोबार, बदल रही जिंदगी, गढ़वा से आए 3,706 आवेदन

रिपोर्ट : आशुतोष, विशुनपुरा, गढ़वा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें