Bareilly News: बरेली में फील्ड अफसर बनकर हजारों की ठगी, जांच में जुटी साइबर सेल
एक ठग ने कंपनी का फील्ड अफसर बनकर लोन की किस्त लेने के नाम पर हजारों रुपए की ठगी कर ली.पीड़ित ने मामले की शिकायत एसएसपी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में कंपनी का फील्ड अफसर बनकर एक ठग ने लोन की किस्त लेने के नाम पर हजारों रुपए की ठगी कर ली. ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने मामले की शिकायत एसएसपी से की. एसएसपी ने मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
क़िस्त जमा कराने के नाम पर ठगी
दरअसल, शहर के थाना कैंट के गांव वारीनगला निवासी विकास पटेल ने बताया कि उनकी मां देवकी का स्वतंत्र माईक्रोफिन प्राईवेट लिमिटेड में एक लोन चल रहा है. लोन खाते में हर माह ऑनलाइन से क्यूआर कोड के माध्यम से क़िस्त जमा की जाती है. यह क़िस्त फील्ड अफ़सर अनुराग जमा करते है.
एसएसपी ने साइबर सेल को दी मामले की जांच
पीड़ित ने बताया कि अनुराग के नाम से ही उनके मोबाइल पर फोन आया था. फोन करने वाले ने मेरे खाते से फोन पे के माध्यम से एक खाते में 22 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए. इसके कुछ समय बाद ही अनुराग का फोन आया, तब ठगी की जानकारी हुई. इस मामले की शिकायत पीड़ित ने एसएसपी रोहित सजवाण से की. एसएसपी ने साइबर सेल को मामले की जांच दी है. जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई है.
रिपोर्ट-मुहम्मद साजिद