Jharkhand Crime News : झारखंड के चतरा में अपराधियों ने ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रहलाद सिंह को मारी गोली, हालत गंभीर

Jharkhand Crime News, Jharkhand News, चतरा न्यूज (दीनबंधु) : झारखंड के चतरा जिले के टंडवा में ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष व कोयला व्यवसायी प्रहलाद सिंह को अपराधियों ने आज सुबह सीने में गोली मार दी. टंडवा धनगढ़ा बुकरू रोड से वे अपने घर जा रहे थे. गंभीर अवस्था में ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रह्लाद सिंह को रिम्स रेफर किया गया है, जहां इनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस घटना में मजदूर मनोज पांसी घायल हो गया है. पुलिस ने इलाज के लिये इसे चतरा सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां इसका इलाज चल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2021 12:20 PM

Jharkhand Crime News, Jharkhand News, चतरा न्यूज (दीनबंधु) : झारखंड के चतरा जिले के टंडवा में ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष व कोयला व्यवसायी प्रहलाद सिंह को अपराधियों ने आज सुबह सीने में गोली मार दी. टंडवा धनगढ़ा बुकरू रोड से वे अपने घर जा रहे थे. गंभीर अवस्था में ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रह्लाद सिंह को रिम्स रेफर किया गया है, जहां इनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस घटना में मजदूर मनोज पांसी घायल हो गया है. पुलिस ने इलाज के लिये इसे चतरा सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां इसका इलाज चल रहा है.

बाइक पर सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा बरामद किया. बताया जा रहा है कि कोयलांचल में ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रहलाद सिंह को अपराधियों ने सीने में गोली मार दी. टंडवा धनगढ़ा बुकरू रोड से वे अपने घर जा रहे थे. इसी बीच अपराधियों ने कोयला व्यवसायी को गोली मारी है. ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें बेहतर उपचार के लिये रांची भेजा गया है. चतरा में अपराधियों ने ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रहलाद सिंह को गोली मारने से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

Also Read: Road Accident Death : झारखंड के चतरा में सब्जी बेचने जा रहे किसान समेत दो को पिकअप वैन ने रौंदा, मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

चतरा के एसपी ने दावा किया है कि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है. हमलावर जल्द सलाखों के पीछे होंगे. चतरा ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष पर हमले के बाद कोयलांचल में दहशत है.

Also Read: 24 घंटे में महज चार से पांच घंटे ही मिल रही है बिजली, मैट्रिक व इंटर की परीक्षा देने वाले छात्रों को हो रही है सबसे ज्यादा दिक्कत

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version