Jharkhand Crime News: झारखंड में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, चार अरेस्ट, मास्टर की जब्त

धनबाद की बरोरा पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर गिरोह में शामिल चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस गिरोह में शामिल अपराधियों से तीन मास्टर की (चाबी) बरामद की है. सिजुआ स्थित आवासीय कार्यलय में बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू ने प्रेस वार्ता कर ये जानकारी दी.

By Guru Swarup Mishra | October 22, 2022 4:34 PM

Jharkhand Crime News: झारखंड के धनबाद जिले की बाघमारा अनुमंडल पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. बरोरा पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर गिरोह में शामिल चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस गिरोह में शामिल अपराधियों से तीन मास्टर की (चाबी) बरामद की है. सिजुआ स्थित आवासीय कार्यलय में बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू ने प्रेस वार्ता कर ये जानकारी दी.

वाहन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू ने बताया कि 18 अक्टूबर को बरोरा थाना क्षेत्र से एक सूमो चोरी कर ली गयी थी. इस मामले में चोरी का केस दर्ज कर जब इसका अनुसंधान शुरू किया गया, तो पता चला कि उस वाहन को बेचने के लिए वाहन चोर बिहार लेकर चले गये हैं. पुलिस चोरों की तालाश कर ही रही थी कि वाहन चोर चोरी के वाहन सूमो के साथ डुमरा वापस लौट गये. इसकी गुप्त सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने जाल बिछाकर वाहन चोरी में शामिल झरिया थाना क्षेत्र निवासी संजय राणा, पुटकी थाना क्षेत्र निवासी जितेन्द्र कुमार दास, बिहार के गया जिला निवासी विकास कुमार उर्फ गोलू साहनी तथा सागर साहनी को मौके से गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: पलामू से पांच लाख का इनामी सबजोनल कमांडर समेत पांच अरेस्ट

बिहार में नहीं बिका तो चोर लौट आए थे झारखंड

पुलिस की तलाशी में इन चोरों के पास से तीन मास्टर की मिली है. डीएसपी ने बताया कि संजय राणा तथा जितेन्द्र कुमार के ऊपर पहले भी कई वाहन चोरी, लूटपाट सहित अन्य मामले दर्ज हैं. पकड़े गये सभी अपराधियों से जब कड़ाई से पुलिस ने पूछताछ की, तो उनलोगों ने पुलिस को बताया कि वाहन को चोरी करने के बाद उसे बिक्री के लिए बिहार चले गये थे, मगर वहां खरीदार नहीं मिलने पर वापस डुमरा लौटना पड़ा. सभी अपराधियों ने गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों का भी नाम बताया है, जिन्हें जल्द हिरासत में लिया जायेगा. इस घटना के उद्भेदन में मुख्य रूप से बरोरा थानेदार नीरज कुमार, आनंद रवि सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों का सराहनीय योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version