Gorakhpur News: सिंचाई विभाग का क्लर्क रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार, फाइल पास कराने के बदले मांगी थी कमीशन
गोरखपुर में सिंचाई विभाग का क्लर्क रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया. क्लर्क फाइल पास कराने के बदले कमीशन की मांग कर रहा था, जिसके बाद उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है.
Gorakhpur News: गोरखपुर की एंटी करप्शन टीम ने सिंचाई विभाग कार्यशाला में तैनात एक क्लर्क को गिरफ्तार किया है. सिंचाई विभाग के कार्यशाला में कनिष्क सहायक पद पर तैनात विनोद कुमार को एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ 4700 रुपए की घूस लेते गिरफ्तार किया. एंटी करप्शन की टीम ने विनोद कुमार को उनके ऑफिस से ही गिरफ्तार किया है.
पत्नी के इलाज के लिए बनी थी फाइल
मिली जानकारी के अनुसार, विनोद कुमार यह घूस की राशि चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लिए एक फाइल को पास कराने के एवज में ले रहे थे. सिंचाई विभाग के कार्यशाला में तैनात कनिष्क सहायक अखिलेश कुमार राव ने एंटी करप्शन को शिकायत करके बताया कि उनके पत्नी का इलाज चला था. जिसमें कि चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लिए 47600 की फाइल बनी थी.
फाइल पास कराने के बदले मांगी कमीशन
यह फाइल सिंचाई विभाग में तैनात क्लर्क विनोद कुमार के पास पड़ी हुई थी, जिसे पास कराने के एवज में विनोद 10% कमीशन मांग रहे थे. जिस हिसाब से यह राशि 4700 बनती थी. विनोद फाइल के एवज में 10% कमीशन की लगातार मांग कर रहे थे, और इसके बगैर फाइल नहीं पास होने दे रहे थे. जिसके बाद 24 तारीख को शिकायतकर्ता अखिलेश कुमार राव ने एंटी करप्शन टीम को इसकी शिकायत की.
Also Read: Gorakhpur News: जमीन के चक्कर में डीएम ऑफिस के पास दो गुटों में मारपीट, रुपए लेकर रजिस्ट्री से मुकरने का आरोप
रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार
एंटी करप्शन टीम के शिवमनोहर यादव के द्वारा जब जांच कराई गई तो, आरोप सही पाया गया. इसके बाद एंटी करप्शन विभाग ने एक टीम का गठन किया, गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेंद्र नगर स्थित सिंचाई विभाग कार्यालय से विनोद कुमार को रंगे हाथ 4700 घूस लेते हुए गिरफ्तार किया..
रिपोर्ट- अभिषेक पांडेय