Jharkhand Crime News: लोहरदगा में पिस्टल दिखाकर जेवर दुकान के मालिक से मांगी रंगदारी, पुलिस ने भेजा जेल

एसडीपीओ बीएन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि बीते शनिवार की दोपहर लगभग 1 बजे आरोपी कौनेज कुरैशी गायत्री ज्वेलर्स के संचालक नीतिश खत्री की दुकान पहुंचा और पिस्टल दिखाकर रंगदारी की मांग की. नहीं देने पर जान से हाथ धोने की धमकी दी. पुलिस ने छापामारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया.

By Guru Swarup Mishra | October 15, 2022 5:24 PM

Jharkhand Crime News: लोहरदगा के शहरी क्षेत्र के मैना बगीचा जुरिया रोड में गायत्री ज्वेलर्स के संचालक नीतीश खत्री को पिस्टल दिखाकर रंगदारी मांगने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त शहरी क्षेत्र के कुरैशी मुहल्ला निवासी कौनेज कुरैशी (पिता आजम कुरैशी) को जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने टॉय पिस्टल बरामद की है, जो दिखने में बिल्कुल असली लगती है. बताया जाता है कि पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लिया और सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी दल का गठन किया गया. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया.

शिकायत के बाद गिरफ्तारी के लिए टीम गठित

एसडीपीओ बीएन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि बीते शनिवार की दोपहर लगभग 1 बजे आरोपी कौनेज कुरैशी गायत्री ज्वेलर्स के संचालक नीतिश खत्री की दुकान पहुंचा और पिस्टल दिखाकर रंगदारी की मांग की. नहीं देने पर जान से हाथ धोने की धमकी दी. दुकान के संचालक नीतिश खत्री द्वारा इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर अपराधी की पहचान की तथा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी दल का गठन किया. गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने टॉय पिस्टल बरामद की है, जो दिखने में बिल्कुल असली है. गिरफ्तार अपराधी पर लोहरदगा थाना कांड संख्या 108/22 के तहत पूर्व से मामला दर्ज है.

Also Read: Jharkhand News : नेतरहाट आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए कब तक जमा कर सकेंगे फॉर्म, ये है लास्ट डेट

छापामारी कर आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

छापामारी दल में सदर थाना प्रभारी अनिल उरांव, पुलिस अवर निरीक्षक पंकज कुमार शर्मा, शैलेन्द्र कुमार, सुजीत कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सुकु सोरेन, अरविंद कुमार शर्मा को शामिल किया गया था. छापामारी दल द्वारा मामले का उद्भेदन करते हुए घटना में संलिप्त अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE : धनबाद में छात्रावास से गिरकर बच्ची घायल, हालत गंभीर

Next Article

Exit mobile version